वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में जुआ, सट्टेबाजी व अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा दिनांक-11.01.2026 को सार्वजनिक स्थान पर आटो में जुआ खेल रहे 04 व्यक्ति 1. राजकुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी एस 13/17 तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी, 2. आत्माराम जायसवाल पुत्र स्व० रामनाथ जायसवाल निवासी-सी 28/107 तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी 3. मोहनलाल पुत्र स्व० शिवजियावन निवासी-एस 12/19-5 पियारिया पोखरी थाना चेतगंज वाराणसी व 4. अनिल कुमार पाण्डया पुत्र स्व० रामजी पाण्डया निवासी-सी 28/141-एस तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 52 ताश के पत्ते, मालफड़ के कुल 300 रु नगद व जामा तलाशी के 1060 रुपये बरामद किया गया एवं मु.अ.सं. 08/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण दिनांक 11.01.2026 को थाना चेतगंज पुलिस तेलियाबाग तिराहे पर यातायात
व्यवस्था/वीआईपी ड्यूटी में मामूर थी कि जरिए मुखविर सूचना मिली की तेलियाबाग चौराहे के पास भैरव भोजनालय के पास चबुतरे पर चार लोग हार-जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर भैरव भोजनालय तेलियाबाग के पास पहुंचे तो देखा कि चार लोग हार जीत की बाजी लगाकर भोजनालय के बाहर चबूतरे पर जुआ खेल रहे हैं। तभी धीरे-2 कदमों के साथ चबूतरे के पास पहुंचे तो सभी भागने का प्रयास करने लगे कि हिकमत अमली से चारो को पकड़ लिया गया। मौके से बिखरे ताश की 52 पत्ते, मालफड़ के कुल 300 रु नगद व जामा तलाशी के 1060 रुपये बरामद हुए इस प्रकार पकड़े गये व्यक्तियों का यह कृत्य जुर्म धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। अभियुक्तगण को अपराध का बोध कराकर समय करीब 15.45 बजे हिरासत पुलिस लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राजकुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी-एस 13/17 तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी।
2. आत्माराम जायसवाल पुत्र स्व० रामनाथ जायसवाल निवासी-सी 28/107 तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी।
3. मोहनलाल पुत्र स्व० शिवजियावन निवासी-एस 12/19-5 पियारिया पोखरी थाना चेतगंज वाराणसी।
4. अनिल कुमार पाण्डया पुत्र स्व० रामजी पाण्ड्या निवासी-सी 28/141-एस तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान- तेलियाबाग तिराहे के पास भैरव भोजनालय के बाहर चबूतरे पर, दिनांकः
11.01.2026 को समय 15.45 बजे ।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 अली अतहर थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 संदीप चौरसिया थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
4. आरक्षी किशन कुमार गौड़ थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 8 राशि गोवंश व दो अदद सिरिंज तथा 4 अदद सिरिंज नीडल, घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
