वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अनियमित रूप से प्रदर्शन कर रहे 30 आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अनियमित रूप से प्रदर्शन कर रहे 30 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के कुशल नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम को सूचना मिली कि अत्यधिक संख्या में प्रदर्शनकारी, केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर 'जी राम जी' करने और इसके नियमों में बदलाव के खिलाफ अनियमित रुप से प्रदर्शन कर रहे हैं तथा प्रदर्शनकारी रोड पर लगे बैरियर को बल पूर्वक गिराते हुए पीएमओ कार्यालय भेलूपुर की तरफ बढ़ रहे थें, इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु उन लोगो द्वारा बैरियर को तोड़ते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने लगे।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आवश्यक न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुए शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत 30 प्रदर्शनकारियों को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस में दिनांक 11.01.2026 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण का नाम व पता -
1. वरूण चौधरी पुत्र तेज सिंह नि०- वेस्ट ज्योति नगर गोकुलपुर थाना ज्योतिनगर दिल्ली।
2. अमित द्विवेदी पुत्र स्व० कमलेश द्विवेदी नि०-ग्रा० व पो० विदाव जनपद कौशाम्बी।
3. अभिषेक कुमार शुक्ला पुत्र शत्रुधन शुक्ला नि०- एसडी जैन हास्टल प्रयागराज ।
4. अनुराग त्रिवेदी पुत्र अजीत तिवारी नि०- ग्रा० डोमरी थान ईटारी जनपद बक्सर बिहार ।
5. मो0 अफताब पुत्र मो० तारिक नि०- ग्रा0 164/8 गली नम्बर 07 नौबस्ता कानपुर।
6. राजीव नयन पुत्र चन्द्रशेखर झा नि०- छित्तुपुर वाराणसी।
7. मिहिर पुत्र कृष्ण कुमार उपाध्याय नि०- गहमर गाजीपुर हाल पता शिवपुरी कालोनी नगवां वाराणसी।
8. रोशन पुत्र शिवाधार पाण्डेय नि०- नसीराबाद थाना फेफना, बलिया।
9. राजेश पुत्र शिव बचन नि०- रामगढ़ कैमूर, बिहार।
10. ऋषभ पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र पाण्डेय निवासी 5 बी/329 खजुरी गोला थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी।
11. प्रियांशु सोनकर पुत्र लवकुश सोनकर निवासी 5-15/268 भोजूवीर थाना शिवपुर कमि० वाराणसी।
12. राहुल रमेश पवारा पुत्र रमेश पवारा निवासी कण्ढ भवन छित्तपुर थाना लंका कमि० वाराणसी स्थायी पता नन्दुवार महाराष्ट्र ।
13. आदित्य सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी राज साड़ा थाना मुफ्फसिल सारंग बिहार।
14. आलोक रंजन पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी ग्राम सेवग्रही थाना गहमर थाना गाजीपुर।
15. आयुष मिश्रा पुत्र अश्वनी मिश्रा निवासी रामनगर चौराहा थाना नैनी जनपद प्रयागराज ।
16. शिवम पाण्डेय पुत्र उमेश पाण्डेय निवासी चक नन्दपुर थाना औद्यौगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज ।
17. नीरज राय पुत्र जनार्दन राय निवासी ग्राम व पोस्ट जमुआंवा थाना बरदह जनपद आजमगढ़।
19. निलय प्रशान्त पुत्र कुमार प्रशान्त निवासी जिला सहर्षा बिहार ।
20. करण चौरसिया पुत्र आर०के० चौरसिया निवासी म०नं0 4 कबीरडीह थाना तोप वाची जिला धनबाद झारखण्ड।
21. लकी पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय निवासी मुगरा बादशाहपुर थाना मुगरा बादशाहपुर जिला जौनपुर।
22. पुष्पराज यादव पुत्र श्याम नारायण निवासी थाना मनेर जिला पटना बिहार।
23. तुषार कुमार पुत्र रामजीवन चौधरी निवासी मधुरापर थाना पर्वन्ता जिला खगड़िया बिहार।
24. शशांक शेखर सिंह पुत्र जन्मेजय सिंह नि०- पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर।
25. गाजी पुत्र हासिम नि०- बुद्धेश्वर पारा लखनऊ।
26. सुमन आनंद पुत्र सुनील कुमार नि०- बीएचयू थाना लंका।
27. संदीप पाल पुत्र रामलाल नि०- लहरतारा थाना मडुआडीह वाराणसी।
28. शांतनु सिंह पुत्र चुन्नु नि०- बीएचयू थाना लंका वाराणसी।
29. अखिलेश यादव पुत्र रामलखन यादव नि०- घटशादी खेडा थाना पारा, लखनऊ।
30. कुमार आदित्य पुत्र दिलीप कुमार चौधरी नि०- बीएचयू थाना लंका वाराणसी।
गिरफ्तारी/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. राजकुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. नि0 संतोष नारायण पाण्डेय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 गौरव कुमार, चौकी प्रभारी रमना थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 सौरभ तिवारी, चौकी प्रभारी बीएचयू, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. म०उ०नि० शिप्रा सिंह, चौकी प्रभारी संकटमोचन थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. उ0नि0 अभिषेक सिंह, चौकी प्रभारी नगवां, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
7. उ0नि0 दयाशंकर, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
8. उ0नि0 स्वप्निल सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
9. का० आशीष तिवारी, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
10. का0 हृदय कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
11. का0 कमल सिंह, थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी व अन्य पुलिस बल ।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी...वाराणसी
वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 8 राशि गोवंश व दो अदद सिरिंज तथा 4 अदद सिरिंज नीडल, घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद
