•   Monday, 12 Jan, 2026
The police team of Chaubeypur police station in Varanasi recovered eight heads of cattle two syringes and four syringe needles and the vehicle used in the incident.

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 8 राशि गोवंश व दो अदद सिरिंज तथा 4 अदद सिरिंज नीडल, घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 8 राशि गोवंश व दो अदद सिरिंज तथा 4 अदद सिरिंज नीडल, घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा 01 पिकअप वाहन में कुछ गोवंशों को अवैध रूप से लादकर वध करने हेतु ले जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 11.01.2026 को कुल 08 राशि गोवंश, दो अदद सिरिंज तथा 4 अदद सिरिंज नीडल व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया। 
उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु०अ०स० 029/2025 धारा 325/319(2)/318(4)/338/336 (3)/340 (2) बीएनएस तथा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि० व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी का विवरण-

कुल 08 राशि गोवंश व दो अदद सिरिंज तथा 4 अदद सिरिंज नीडल, घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकअप गाड़ी UP 65 CT 3983 बरामद ।

बरामदगी का स्थान, दिनांक -

सर्विस रोड रिंग रोड संदहा चिरईगाँव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, दिनांक 11.01.2026 समय करीब 15:30 बजे।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-

01. उ0नि0 विकास मौर्या चौकी प्रभारी चिरईगाँव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

02. उ0नि0 अनुराग कुमार तिवारी थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

03. उ0नि0 अपराजित सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

04. हे0का0 सुरेन्द्र यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

05. हे0का0 प्रदीप सिंह पटेल थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

06. हे0का0 रमाकान्त यादव थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

07.हे0का0 राम सिंह थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।

08.हे0का0 सिंधु थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।

09. का0 बीर बहादुर राम थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।

10. का0 अशोक कुमार थाना चौबेपुर कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अवधेश जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)