•   Friday, 26 Dec, 2025
Varanasi Kotwali police arrested an accused who was selling marijuana illegally and recovered 400 gr

वाराणसी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध तरीके से गांजा की बिक्री कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कल 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध तरीके से गांजा की बिक्री कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कल 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित हरिशचन्द्र पी.जी. कालेज के पास से गोरखनाथ मंदिर के पास गांजा की बिक्री के लिए एक व्यक्ति झोले में गांजा लेकर बैठा था जिसकी पहचान पूर्व में वायरल हो रहे वीडियो से होना पाये जाने पर चेक करने पर उसके पास से कुल 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ जिसको नियमानुसार दिनांक 23.12.2025 को गिरफ्तार किया जिसके सम्बंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-261/2025 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

घटना का विवरणः- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो जिसमें एक व्यक्ति गांजा की पुड़िया की बिक्री करते हुए दिखायी दे रहा था में आवश्यक कार्यवाही करते हुए वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान करके उसके पास से कुल 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

विवरण पूछताछः- पूछताछ पर अभियुक्त जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि मैं नशे का आदी हूं और मैं गांजा को बेचकर अपना नशा व अन्य जरुरी कामो की पूर्ति करता हूं, मैं गांजा मजदूरों व आटो ड्राइबरों को बेच कर पैसा कमा लेता हूं इसलिये मैं गांजा को लेकर चक्कर हरिशचन्द्र पीजी कालेज के पास गोरखनाथ मंदिर के पास तख्ते पर लोगो को बेचने के लिए बैठा था कि आप ने मुझ पकड़ लिया है।

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण- विकास कुमार पुत्र स्व बचाऊ निवासी के. 56/133 रानी साव फाटक औसानगंज थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 28 वर्ष ।

गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान व समयः- दिनांक- 23.12.2025 स्थानः हरिशचन्द्र पीजी कालेज के पास गोरखनाथ मंदिर के सामने से थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

विवरण बरामदगीः 400 ग्राम अवैध गांजा ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह, थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

2. उ0नि0 प्रशान्त कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी गायघाट थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।

3. का0 सुरेश कुमार वर्मा, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।

4. का0 धर्मेन्द्र कुमार, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी ।

5. का0 शुमभ सिंह, थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी।

6. का0 शिवाजी चन्द, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)