•   Thursday, 15 Jan, 2026
Varanasi Lanka Police arrested one accused with 6.50 grams of illegal heroin.

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 6.50 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 6.50 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट/अपहरण/सट्टेबाजी/जुआं की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.01.2026 को थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर अभियुक्त श्रीप्रकाश उपाध्याय पुत्र रघुवन्त उपाध्याय निवासी ग्रा० कोधरी पोस्ट दरौली थाना भभुआ जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 35 वर्ष को रविंद्रपुरी पुलिया से पुराना डाक खाना गली में होते हुये संकटमोचन मंदिर मेन रोड की तरफ के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना लंका पर मु0अ0सं0-30/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-श्रीप्रकाश उपाध्याय पुत्र रघुवन्त उपाध्याय निवासी ग्रा० कोधरी पोस्ट दरौली थाना भभुआ जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र करीब 35 वर्ष।

घटना का विवरण - दिनांकः 14.01.2026 को मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रविंद्रपुरी पुलिया से पुराना डाक खाना गली में होते हुये संकटमोचन मंदिर मेन रोड की तरफ के पास 01 व्यक्ति आने जाने वाले लोगो को अवैध हेरोइन बेच रहा है, अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की बात पर विश्वास करते हुए थाना लंका पुलिस टीम द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त श्रीप्रकाश उपाध्याय पुत्र रघुवन्त उपाध्याय निवासी ग्रा० कोधरी पोस्ट दरौली थाना भभुआ जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 35 वर्ष को रविंद्रपुरी पुलिया से पुराना डाक खाना गली में होते हुये संकटमोचन मंदिर मेन रोड की तरफ के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना लंका पर मु0अ0सं0-30/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी का विवरण - कुल 6.50 ग्राम अवैध हेरोइन।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 14.01.2026 को, स्थान- रविंद्रपुरी पुलिया से पुराना डाक खाना गली में होते हुये संकटमोचन मंदिर मेन रोड की तरफ के पास।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1. प्रभारी निरीक्षक राजकुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

2.उ0नि0 अनुज सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

3.उ0नि0 अभय नारायण सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

4. हे0का0 गुलाबचंद यादव थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 अभिषेक सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 पद्माकर अवस्थी थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी...वाराणसी
Comment As:

Comment (0)