SOG-2 द्वारा बड़ी कार्यवाही वाराणसी थाना सिगरा क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैंड संचालन के विरुद्ध हेल्पलाइन (9670705555) पर प्राप्त सूचना के आधार पर, चिहिन्त कर होगी अवैध स्टैंड संचालन की पहचान
हेल्पलाइन (9670705555) पर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिगरा क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैंड संचालन के विरुद्ध एसीपी मुख्यालय/ट्रैफिक पुलिस व SOG-2 द्वारा की गई कार्रवाई।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर थाना सिगरा क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैंड संचालन की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान लेकर की गई कार्यवाही।
सूचना की पुष्टि उपरांत एसीपी मुख्यालय/ट्रैफिक वाराणसी द्वारा एसओजी-02 टीम एवं पुलिस बल के साथ रोडवेज के पास पिलर संख्या 49-50, टवेरा गली में दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से पार्क कुल 05 वाहन पाए गए, जिनमें वहाँ मौजूद 03 वाहन चालकों से पूछताछ की गई, परन्तु वाहन खड़ा करने के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका।
अवैध टैक्सी स्टैंड संचालन के आरोप में नियमानुसार थाना सिगरा में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा सभी 05 वाहनों को सीज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग व टैक्सी स्टैंड संचालन के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा यातायात व्यवस्था बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
सीज किए गए वाहनों का विवरण-
1. UP70HC8095 Ertiga Car
2. UP70HJ3083 Fronx Car
3. UP70HK0211 Ertiga Car
4. UP65EQ6084 Ertiga Car
5. UP65BX7977 Ertiga Car
उक्त के संबंध में थाना सिगरा में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 15.01.2026 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9670705555 पर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिगरा क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैंड संचालन के विरुद्ध तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्रवाई की गई।
सूचना की पुष्टि उपरांत एसीपी मुख्यालय/ट्रैफिक वाराणसी द्वारा एसओजी-02 टीम एवं पुलिस बल के साथ रोडवेज के पास पिलर संख्या 49-50, टवेरा गली में दबिश दी गई, जहां अवैध रूप से पार्क कुल 05 वाहन पाए गए।
मौके पर मौजूद 03 वाहन चालकों से पूछताछ करने पर वाहन खड़ा करने के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका।
उक्त प्रकरण में नियमानुसार थाना सिगरा में अभियोग पंजीकृत कर सभी 05 वाहनों (UP70HC8095 Ertiga, UP70HJ3083 Fronx, UP70HK0211 Ertiga, UP65EQ6084 Ertiga, UP65BX7977 Ertiga) को सीज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग एवं टैक्सी स्टैंड संचालन के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा यातायात व्यवस्था बाधित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त (अपराध), वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 4 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, ₹10,075 नगद व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद
साइबर अपराध नियंत्रण एवं त्वरित निस्तारण को लेकर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल की समीक्षा गोष्ठी
