वाराणसी थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन जुआ खेल रहे 03 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 3480/रुपये व 1 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया
वाराणसी थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन जुआ खेल रहे 03 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 3480/रुपये व 1 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट/अपहरण/सट्टेबाजी/जुआं की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व थानाध्यक्ष लक्सा के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा सूरजकुण्ड पोखरे के पास थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी से दिनांक 15.01.2026 को 03 जुआरियों को भाग्यलक्ष्मी एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलते हुए मौके से पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से कुल 3480/- रूपये व 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ ।
अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना लक्सा लाया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना लक्सा पर मु0अ0सं0-012/2026 धारा 13 सावर्जनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः - दिनांक 15.01.2026 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सूरजकुण्ड पोखरे के पास 03 व्यक्ति मोबाइल में भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेल व खेलवा रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्ववास कर बताए हुए स्थान पर पहुँचकर उक्त तीनों व्यक्तियो 1. रुमान फैसल पुत्र अनवर अली पता C15/268 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष 2. नवनीत चौरसिया S/O गोपाल प्रसाद चौरसिया पता- डी 54/69 जद्दूमण्डी थाना लक्सा वाराणसी उम्र करीब 44 वर्ष व 3. दीपू यादव S/O पन्नालाल यादव पता- D51/92 सूरजकुण्ड थाना लक्सा वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष को जुए में प्रयोग किए जा रहे 3480/- रूपये व 01 एण्ड्रायड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना लक्सा पर मु0अ0सं0-012/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण का विवरण -
1. रुमान फैसल पुत्र अनवर अली पता C15/268 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष।
2. नवनीत चौरसिया पुत्र गोपाल प्रसाद चौरसिया पता- डी 54/69 जहूमण्डी थाना लक्सा वाराणसी उम्र करीब 44 वर्ष ।
3. दीपू यादव पुत्र पन्नालाल यादव पता- D51/92 सूरजकुण्ड थाना लक्सा वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
3480/- रुपये व 01 एण्ड्रायड मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः दिनांक 15.01.2026 को, स्थान- सूरजकुण्ड पोखरे के पास थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली थाना लक्सा की पुलिस टीम का विवरणः -
1. थानाध्यक्ष उ0नि0 राजू कुमार थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 प्रमोद कुशवाहा चौकी प्रभारी औरंगाबाद थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का0 रंजन कुमार कुशवाहा थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 रामपाल थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन जुआ खेल रहे 03 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 3480/रुपये व 1 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया
