वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा 1 अभियुक्त, 1 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा 1 अभियुक्त, 1 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों/ अवैध असलहा के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर के कुशल नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त मोहम्मद रफत हुसैन उर्फ सोनू पुत्र मौलाना असगर अली उर्फ मास्टर निवासी ए35/74-1-XN जलालीपुरा थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 20 वर्ष को राजघाट पिकेट से काशी स्टेशन ढलान की ओर थाना आदमपुर से दिनांक -17.01.2026 को 01 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः - दिनांक 17/01/2026 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति तमंचा लेकर अपनी टेम्पू से काशी स्टेशन (निर्माणाधीन) ढलान से राजघाट की ओर आने के लिए खड़ा है। पुलिस बल द्वारा एक बारगी दबिश देकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया, नाम व पता पूछने पर अपना नाम मो० रफत हुसैन उर्फ सोनू पुत्र मौलाना असगर अली उर्फ मास्टर नि0-ए 35/74-1-XN जलालीपुरा थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी उम्र 20 वर्ष बताया जामा तलाशी ली गई तो पहने पेंट के बायी जेब से 01 तमन्चा 315 बोर व दाहिनी जेब से 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (8MM) बरामद हुआ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना आदमपुर पर मु0अ0स0-0020/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सम्बन्धित अभियोग का विवरणः मु0अ0स0-0020/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आदमुपर, कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: मोहम्मद रफत हुसैन उर्फ सोनू पुत्र मौलाना असगर अली उर्फ मास्टर निवासी ए35/74-1-XN जलालीपुरा थाना जैतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी उम्र 20 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक-17.01.2026 को, स्थान- राजघाट पिकेट से काशी स्टेशन ढलान की ओर थाना आदमपुर से।
बरामदगी का विवरणः- तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व आटो रजिस्ट्रेशन नं0-UP65DT1292 धारा-207 MV ACT में सीज।
आपराधिक इतिहास-
क्र०स०
थाना
मु०अ०स०
धारा
01.
आदमपुर
020/2026
धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
02.
आदमपुर
06/2020
323, 504, 506 भादवि
03.
आदमपुर
079/2021
379
04. आदमपुर
100/2021
411, 413, 414
05. आदमपुर
06.
आदमपुर
102/2021
25 आयुध अधिनियम, 1959
121/2021
3 (1) उ० प्र० गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण : -
1. विमल कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 अंकित कुमार राय थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ०नि०प्र० आशुतोष कुमार सिंह थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4.हे0का0 नरेन्द्र कुमार यादव थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना जैतपुरा क्षेत्र में एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, प्रतिबंधित नशीली दवाओं सहित 2 अभियुक्तों हुए गिरफ्तार
वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा 1 अभियुक्त, 1 अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
