वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित ऑटो स्टैण्डों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही
वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित ऑटो स्टैण्डों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के आदेशानुसार आज दिनांक 13.01.2026 को थाना जंसा पुलिस द्वारा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़, सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से अवैध रूप से संचालित ऑटो स्टैण्डों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
उक्त अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना जंसा अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 पवन कुमार, चौकी प्रभारी जंसा, तथा उनकी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंसा चौराहे के समीप प्राइमरी स्कूल के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह स्थान यातायात की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है, जहाँ पूर्व में जाम एवं दुर्घटनाओं की कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
चेकिंग के दौरान यह पाया गया कि निर्धारित ऑटो स्टैण्ड के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर बिना किसी वैध अनुमति के ऑटो वाहन खड़े कर सवारियाँ बैठाई जा रही थीं, जिससे सड़क पर अनावश्यक भीड़, यातायात अवरोध एवं आमजन को आवागमन में भारी असुविधा उत्पन्न हो रही थी। इस अव्यवस्था से दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी हुई थी।
मौके पर कुल 12 अदद ऑटो वाहनों को चिन्हित करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज किया गया। सीज किए गए सभी वाहनों को थाना जंसा परिसर में सुरक्षित रूप से खड़ा कराया गया तथा वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने हेतु कड़ी हिदायत दी गई।
इस कार्यवाही से यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। भविष्य में भी ऐसे अवैध कृत्यों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी थाना चौक पुलिस टीम द्वारा गुम हुई इलेक्ट्रिक ई-लूना बाइक बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द किया गया
