•   Friday, 09 Jan, 2026
Varanasi Police Station Manduadih Police Team successfully uncovered the incidents of theft at vario

वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 1 नफर शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 1 नफर शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया

कब्जे से चोरी के 24 अदद घण्टे, पीली धातु की चेन, आला नकब व 1580/- रुपये नगद तथा 01 अदद स्कूटी बरामद।

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियाँ के कुशल नेतृत्व में "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मण्डुवाडीह के विभिन्न स्थानो पर हुई चोरी की भिन्न-भिन्न घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 01- मु0अ0स0 006/2026 धारा 303 (2) बी0एन0एस0 02- मु0अ0स0 011/2026 धारा 303(2) बीएन0एस0 03- मु0अ0स0 012/2026 धारा 303 (2) बी0एन0एस0 व 04- मु0अ0स0 354/2025 धारा 331(3), 305 (a) बी0एन0एस० थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्त बलराम मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा पुत्र सन्तोष मिश्रा निवासी ग्राम नियार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी हाल पता- ग्राम चुरामनपुर थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक-08.01.2026 को समय करीब 05.45 बजे नाथूपुर क्रासिंग गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पीली धातु का 24 अदद घण्टा, 01 पीली धातु की चेन, गलाया हुआ सफेद धातु, 01 अदद लोहा काटने का कटर व कुल 1580 रुपया नगद तथा एक अदद स्कूटी को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण-

1. दिनांक 12.12.2025 को वादी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बी०एल०डब्ल्यू स्थित अपने मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी करने के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0सं0 0354/2025 धारा 331 (3), 305 (a) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव द्वारा संपादित की जा रही है।

2. दिनांक 03.01.2026 को वादी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाथूपुर स्थित शिव मन्दिर के घण्टों को चोरी करने के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0सं0 006/2026 धारा- 303 (2) बी0एन0एस० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० भीम ठाकुर द्वारा संपादित की जा रही है।

3. दिनांक 07.01.2026 को वादी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाथूपुर सब्जी मण्डी स्थित डीहबाबा मन्दिर के घण्टों को चोरी करने के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0सं0 011/2026 धारा- 303 (2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार यादव द्वारा संपादित की जा रही है।

4. दिनांक 07.01.2026 को वादी ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा भुल्लनपुर स्थित रामजियावन बीर बाबा मन्दिर के घण्टों को चोरी करने के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0सं0 012/2026 धारा- 303 (2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 देवेन्द्र कुमार दूबे द्वारा संपादित की जा रही है।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि मै भुल्लनपुर, बीएलडबल्यू, कन्दवा आदि क्षेत्रो में घूम-घूमकर मन्दिरों/बन्द घरो की रेकी करता हूँ तथा एकांत देखकर सुनसान होने पर बन्द मकान व मन्दिरो से चोरी करता हूँ, जिसके लिये कटर मशीन का इस्तेमाल भी करता हूँ। बरामदशुदा घण्टों के सम्बन्ध में बताया कि यह घण्टे मैने नाथूपुर शिव मन्दिर, डीहबाबा मन्दिर व रामजियावन मन्दिर भुल्लनपुर से चुराया है व पीली धातु की चेन व सफेद धातु के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि मैने कंदवा गेट के पास स्थित बीएलडबल्यू क्वार्टर का ताला तोड़कर जेवरात व नगद चोरी किया था, नगदी को मैने खर्च कर दिया है तथा जेवरात को मैने राह चलते व्यक्तियों को बेच दिया और उससे मिलने वाले पैसे को खर्च कर दिया है। चोरी किये जेवरात में से सफेद धातु के सामान को गला दिया है। मै घण्टों को बेचने के फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

बलराम मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा पुत्र सन्तोष मिश्रा स्थायी निवासी ग्राम नियार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी हाल पता- ग्राम चुरामनपुर थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

नाथूपुर क्रासिंग गेट के पास से, आज दिनांक 08.01.2026 को समय करीब 05.45 बजे ।

बरामदगी का विवरण-

पीली धातु का 24 अदद घण्टा, 01 पीली धातु की चेन, गलाया हुआ सफेद धातु 88 ग्राम, 01 अदद लोहा काटने का कटर व कुल 1580/- रुपया नगद तथा एक अदद स्कूटी बरामद।

संबंधित अभियोग/आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0स0 006/2026 धारा 303 (2) बी0एन0एस० थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

2. मु0अ0स0 011/2026 धारा 303(2) बीएन0एस0 थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

3. मु0अ0स0 012/2026 धारा 303 (2) बी0एन0एस० थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

4. मु0अ0स0 354/2025 धारा 331 (3), 305 (a) बी०एन०एस० थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

5. मु0अ0सं0 023/2021 धारा 380, 414, 506 भा0द0वि0 थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।

6.मु0अ0सं0 046/2025 धारा 305 (a), 317(2), 331 (4) बी0एन0एस0 थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पलिस टीम का विवरण-

उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव, उ0नि0 देवेन्द्र दूबे, उ०नि० भीम ठाकुर, उ0नि0 सुरेन्द्र यादव, का० गणेश कुमार, का० रामआसरे, का० अंगद कुमार, का० शिवराम, का0 सूर्यभान सिंह व का० अभ्युदय सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)