•   Friday, 09 Jan, 2026
Varanasi Chetganj police arrested four persons who were encroaching on the roadside despite repeated

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा बार-बार मना करने के उपरान्त भी सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले 4 नफर व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा बार-बार मना करने के उपरान्त भी सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले 4 नफर व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने की दिशा में अवैध अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा दिनांक-07.01.2026 को अतिक्रमण हटाओं अभियान के तहत् चेकिंग के दौरान बार-बार मना करने के उपरान्त भी सड़क के किनारे अवैध रुप से दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले एवं अतिक्रमण हटाने की बात पर वाद-विवाद पर उतारु होने वाले 04 नफर दुकानदार 1. राजू सिद्दकी पुत्र मोनू सिद्दकी निवासी सी. 27/226ए जगतगंज थाना चेतगंज वाराणसी, 2. अजीत बरनवाल पुत्र त्रिभुवन लाल बरनवाल निवासी सी. 7/47 सेनपुरा कबीर रोड थाना चेतगंज वाराणसी, 3. आनन्द कुमार पुत्र भुल्लन राम निवासी सी. 28/104 तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी व 4. दीपक लाल पुत्र बुद्धू लाल निवासी पटेल चौराहा कर्मा करछना प्रयागराज को अन्तर्गत धारा- 170 BNSS में गिरफ्तार किया गया तथा क्रमशः 1. मु.अ.सं.003/2026 बनाम राजू सिद्दकी, 2. मु.अ.सं.004/2026 बनाम अजीत बरनवाल, 3. मु.अ.सं.005/2026 बनाम आनन्द कुमार व 4. मु.अ.सं.-006/2026 बनाम दीपक लाल उपरोक्त धारा- 285, 292, 293 BNS पंजीकृत किया गया एवं धारा-170/126/135 BNSS के अन्तर्गत चालानी रिपोर्ट तैयार कर पेशी हेतु माननीय न्यायालय विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट/सहायक पुलिस आयुक्त नगर कमिश्नरेट वाराणसी के समक्ष प्रेषित किया गया। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- पुलिस द्वारा बार-बार मना करने के उपरान्त भी अभियुक्तगण द्वारा सड़क के किनारे अवैध रुप से दुकान लगाकर अतिक्रमण करना एवं अतिक्रमण हटाने की बात पर वाद-विवाद पर उतारु होना।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. राजू सिद्दकी पुत्र मोनू सिद्दकी निवासी सी. 27/226ए जगतगंज थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 40 वर्ष (मु.अ.सं.03/2026)

2. अजीत बरनवाल पुत्र त्रिभुवन लाल बरनवाल निवासी सी. 7/47 सेनपुरा कबीर रोड थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 39 वर्ष (मु.अ.सं. 04/2026)

3. आनन्द कुमार पुत्र भुल्लन राम निवासी सी. 28/104 तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी उम्र 54 वर्ष (मु.अ.सं.05/2026)

4. दीपक लाल पुत्र बुद्ध लाल निवासी पटेल चौराहा कर्मा करछना प्रयागराज उम्र करीब 55 वर्ष (मु.अ.सं. 06/2026)

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान स्थान तेलियाबाग से संम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय गेट तक, दिनांकः 07.01.2026

विवरण गिरफ्तारी व पूछताछ अभियुक्त थाना चेतगंज पुलिस उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दृष्टिगत चौकी तेलियाबाग से संम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय गेट की तरफ गस्त कर रहे थे कि 

1. राजू पुत्र मोनू निवासी सी. 27/226ए जगतगंज थाना चेतगंज वाराणसी, 

2. अजीत बरनवाल पुत्र त्रिभुवन लाल बरनवाल निवासी सी. 7/47 सेनपुरा कबीर रोड थाना चेतगंज वाराणसी, 3. आनन्द कुमार पुत्र भुल्लन राम निवासी सी. 28/104 तेलियाबाग थाना चेतगंज वाराणसी व 4. दीपक लाल पुत्र बुद्धू लाल निवासी पटेल चौराहा कर्मा करछना प्रयागराज द्वारा हेलमेट, कपड़े व पंचर की दुकान लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिनको सड़क के किनारे से सामान इत्यादि हटाने हेतु बताया गया किन्तु दुकानदार उपरोक्त मानने को तैयार नहीं थे बल्कि पुलिस बल से वाद-विवाद करने लगे व आमदा-फौजदारी पर उतारु होकर और उग्र होने लगे। ऐसी दशा में शान्ति भंग होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए मौके पर गिरफ्तार न किया जाता तो निश्चिय ही कोई संज्ञेय अपराध कारित कर देते। गिरफ्तारी के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा, बलिहाजा 

1. राजू उपरोक्त, 

2. अजीत बरनवाल उपरोक्त, 

3. आनन्द कुमार उपरोक्त व 

4. दीपक लाल उपरोक्त को समय करीब 14.25 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 170 बीएनएस मे पुलिस हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्र०नि० विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 सत्येन्द्र यादव थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

3. आरक्षी किशन कुमार गौंड़ थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

4. आरक्षी मनीष शर्मा थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)