•   Friday, 09 Jan, 2026
Police Commissioner Commissionerate Varanasi Mohit Agarwal inspected the “No Vehicle Zone” implemented from Maidagin to Godaulia on foot in view of the possibl

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा माघ मेला-2026 के दौरान संभावित पलट प्रवाह के दृष्टिगत पैदल भ्रमण कर मैदागिन से गोदौलिया तक लागू “नो व्हीकल जोन” का लिया गया जायजा, दिए गए आवश्यक निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा माघ मेला-2026 के दौरान संभावित पलट प्रवाह के दृष्टिगत पैदल भ्रमण कर मैदागिन से गोदौलिया तक लागू “नो व्हीकल जोन” का लिया गया जायजा, दिए गए आवश्यक निर्देश

पुलिस आयुक्त द्वारा माघ मेला–2026 के दौरान संभावित पलट-प्रवाह के दृष्टिगत मैदागिन चौराहा से गोदौलिया चौराहा होते हुए रामापुरा तक पैदल भ्रमण कर सुरक्षा, यातायात एवं भीड़ प्रबंधन से संबंधित व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित दर्शन को दृष्टिगत रखते हुए घोषित “नो-व्हीकल जोन” का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

“नो व्हीकल जोन” का कड़ाई से अनुपालन हेतु त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये हैं। 

पुलिस आयुक्त द्वारा एंबुलेंस, आवश्यक वस्तु जैसे अखबार, दूध, गैस, बैंक कैश को नो व्हीकल जोन से मुक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं ।

सार्वजनिक मार्गों पर किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा पुनः अतिक्रमण न होने देने के संबंध में स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए।

श्रद्धालुओं एवं आमजन की सुविधा तथा यातायात सुचारु रखने हेतु वाहनों की पार्किंग के लिए कुल 21 पार्किंग स्थल एवं 10 होल्डिंग एरिया चिन्हित किए गए हैं ।

भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा निगरानी एवं त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संवेदनशील स्थलों पर वॉच टॉवर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं ।

नदी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए । 

नावों पर लाइफ जैकेट का उपयोग अनिवार्य है तथा ओवरलोडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु विशेष अभियान चलाकर नियम उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

माघ मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं के सहज, सुगम एवं व्यवस्थित स्नान/दर्शन को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों से निरंतर संवाद, मार्गदर्शन एवं सूचना प्रदान करने हेतु पुलिसकर्मियों को लाउड हेलर एवं पीए सिस्टम का प्रभावी उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।

अधिकारीगण द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मौके पर समुचित ब्रीफिंग देने तथा श्रद्धालुओं के साथ विनम्र, सहयोगात्मक एवं संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

आज दिनांक 07.01.2026 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा माघ मेला–2026 के दौरान संभावित पलट-प्रवाह के दृष्टिगत मैदागिन चौराहा से गोदौलिया चौराहा होते हुए रामापुरा तक पैदल भ्रमण कर लागू किए गए “नो व्हीकल जोन” सहित सुरक्षा, यातायात एवं भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के सुरक्षित एवं सुगम दर्शन हेतु नो व्हीकल जोन का कड़ाई से अनुपालन, त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग, आवश्यक सेवाओं को छूट, अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही तथा पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए गए। यातायात सुचारु रखने के लिए 21 पार्किंग स्थल एवं 10 होल्डिंग एरिया चिन्हित किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण हेतु वॉच टॉवर, नदी क्षेत्र में बैरिकेडिंग, नावों पर लाइफ जैकेट अनिवार्यता एवं ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं से संवाद, मार्गदर्शन हेतु लाउड हेलर/पीए सिस्टम के उपयोग, ड्यूटी ब्रीफिंग तथा विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार पर विशेष जोर दिया गया। 

इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली विजय प्रताप सिंह सहित संबंधित थाना प्रभारी व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)