वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाला 1 अभियुक्त 75 पाउच विन्डीज लाइम टेट्रा 200 मि0ली0 / पाउच कुल 15 लीटर के साथ गिरफ्तार
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाला 1 अभियुक्त 75 पाउच विन्डीज लाइम टेट्रा 200 मि0ली0 / पाउच कुल 15 लीटर के साथ गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सरैया क्षेत्र में चोरी छुपे अवैध देशी शराब विन्डीज लाइम टेट्रा पैक बेचते हुए 01 अभियुक्त मो० रहीस पुत्र इश्तेयाक अहमद नि०- अमरपुर बटलोहिया थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष को उँचवाघाट वरुणा कारिडोर के उँचवा नाला के पास से पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से पीला सफेद रंग के झोले में विन्डीज लाइम 200 ML/पाउच की 75 टेट्रा पैकेट बरामद हुआ।
मौके पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 07/01/2025 को नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 07/01/2026 को थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा आगामी मकर सक्रान्ति त्यौहार व
गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे की मुखबिर से सूचना मिली की उँचवाघाट वरुणा कारिडोर के किनारे उँचवा नाला के पास एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी छुपे अवैध देशी शराब विन्डीज लाइम टेट्रा बेच रहा है।
इस सूचना पर थाना जैतपुरा की पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर चोरी छुपे अवैध देशी शराब विन्डीज लाइम टेट्रा पैक बेचते हुए 01 अभियुक्त मो० रहीस पुत्र इश्तेयाक अहमद नि०- अमरपुर बटलोहिया थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष को उँचवाघाट वरुणा कारिडोर के उँचवा नाला के पास से पकड़ा तथा उसके कब्जे से पीला सफेद रंग के झोले में विन्डीज लाइम 200 ML की 75 टेट्रा पैक बरामद हुआ। मौके पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 07/01/2025 को नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण- मो० रहीस पुत्र इश्तेयाक अहमद नि०- अमरपुर बटलोहिया थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 07/01//2025 को, स्थान- ऊँचवाघाट वरुणा कारिडोर के उँचवा नाला के पास से।
बरामदगी का विवरण- 75 विन्डीज लाइम टेट्रा पैक 200 मि0ली0/पाउच (कुल 15 ली) अवैध देशी शराब ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 005/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि० उ०नि० सत्यदेव, चौकी प्रभारी सरैया, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ0नि0 अभय कुमार, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
4. हे0का0 विजय सरोज, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
5. कां0 रिंकू, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त,
जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी।
वाराणसी थाना बड़ागांव क्षेत्रान्तर्गत समीर सिंह को गोली मारकर की गई हत्या के प्रवमाण का सफल अनावरण, हत्या करने वाले 3 नफर अभियुक्तगणों को थाना बड़ागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 1 नफर शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया
