वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बेंचने वाले 1 नफ़र अभियुक्त बलिराम राजभर को गिरफ्तार किया गया, कुल 12.642 कि०ग्रा० प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा बरामद
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बेंचने वाले 1 नफ़र अभियुक्त बलिराम राजभर को गिरफ्तार किया गया, कुल 12.642 कि०ग्रा० प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों की रोकथाम व वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियाँ के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध तरीके से अपनी दुकान मे प्रतिबंधित चाइनीज मंझा रखकर बेंच रहे अभियुक्त बलिराम राजभर पुत्र स्व० लल्लू राजभर निवासी-शिवदासपुर प्राण पोखरी थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी को दिनांक 23.12.2025 को समय करीब 19.48 बजे शिवदासपुर ब्लाक रोड से कुल 12.642 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ़्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0369/2025 धारा 293, 125, 223 बी0एन0एस0 व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
बलिराम राजभर पुत्र स्व० लल्लू राजभर निवासी- शिवदासपुर प्राण पोखरी थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी, उम्र करीब 54 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
शिवदासपुर ब्लाक रोड से, दिनांक-23.12.2025 को समय करीब 19.48 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
कुल 12.642 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित चाईनीज मांझा बरामद।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 0369/2025 धारा 293, 125, 223 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 विवेक यादव थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
2. हे0का0 डी. एस. शर्मा थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
3. का0 आलोक कुमार सरोज थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
4. का0 धर्मवीर भारती थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना मंडुआडीह लहरतारा फुलवरिया ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों हालात काफी नाजुक पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया भर्ती
