•   Tuesday, 19 Aug, 2025
Varanasi Police Station Phoolpur Police arrested another wanted accused of the gang involved in chea

वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस ने फर्जी अमूल डेयरी नियुक्ति पत्र के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना फूलपुर पुलिस ने फर्जी अमूल डेयरी नियुक्ति पत्र के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना फूलपुर क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के विरूद्ध पंजीकृत मु0अ0सं0 092/2025 धारा 318(2)/338/336(3)/ 3(5)/340(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अखिलेश कुमार को दिनांक 13.07.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके घर एवं संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में आज दिनांक 05.08.2025 को थाना फूलपुर पुलिस टीम ने उक्त मुकदमें से संबंधित वांछित अभियुक्त 1. चन्दन पटेल पुत्र संतोष पटेल निवासी ग्राम साधोगंज (खरावन) थाना बडागांव वाराणसी  उम्र 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर उसके घर ग्राम साधोगंज से गिरफ्तार किया गया ।

घटना का विवरण:
प्रार्थी राहुल कुमार वर्मा की बहन को अमूल डेरी, फूलपुर, वाराणसी में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र (जॉइनिंग लेटर) एवं आईडी कार्ड बनाकर ₹5.9 लाख की धनराशि की ठगी करने के साथ अभियुक्तों ने अमूल डेरी में नियुक्ति हेतु कुल 17 फर्जी जॉइनिंग लेटर एवं ID Card बनवाकर दिया गया था। जब नियत तिथि पर वादी की बहन अमूल डेरी, फूलपुर पहुंची तो प्लांट इंचार्ज द्वारा सभी दस्तावेजों को फर्जी बताया गया और स्पष्ट किया गया कि अमूल डेरी द्वारा ऐसा कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है। इस पर वादी द्वारा थाना फूलपुर व उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी गई। जिस पर थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा गठित पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत थी । 

पूछताछ विवरण
अभियुक्त चन्दन पटेल नें पूछताछ में बताया कि वह अखिलेश कुमार से वर्ष 2023 मे सम्पर्क में आया जब वह नेचर फ्रेश कम्पनी में काम करता था। अखिलेश कुमार ने अपने मित्र अभिषेक (तथाकथित पार्टी का नेता, निवासी बरजी, थाना फूलपुर) के साथ मिलकर लोगों को अमूल डेरी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी जॉइनिंग लेटर तैयार करता था। वह जॉइनिंग लेटर पर अमूल डेरी की फर्जी मोहर लगाता और प्रत्येक उम्मीदवार से मोटी रकम वसूल करता था। मुझे इन लोगों द्वारा बताया गया कि तुम ठेकेदार हो तुम्हारा काम लड़कों को जोड़ना है। अमूल डेयरी में वह ठेकेदारी की नौकरी के नाम पर 10 से 15 लोगों का पैसा दिलवाया था। उन लोगों को न नौकरी मिली और न ही पैसा ।


सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)