•   Wednesday, 14 Jan, 2026
Varanasi Police Station Phoolpur and Police Station Jansa arrested the accused while gambling at dif 830/ cash playing cards and motorcycle.

वाराणसी थाना फूलपुर एवं थाना जंसा पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से जुआ खेलते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं ₹11,830/- रूपये नगद धनराशि, ताश के पत्ते व मोटरसाइकिल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना फूलपुर एवं थाना जंसा पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से जुआ खेलते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं ₹11,830/- रूपये नगद धनराशि, ताश के पत्ते व मोटरसाइकिल बरामद

आज दिनांक 13.01.2026 को गोमती ज़ोन पुलिस द्वारा जुआरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना फूलपुर एवं थाना जंसा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भिन्न-भिन्न स्थानों पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, जिसका विवरण निम्नवत् है—

*थाना फूलपुर पुलिस की कार्यवाही*
क्रमशः ग्राम समोगरा स्थित पोखरे के पास, हार-जीत की बाज़ी लगाकर जुआ खेल रहे 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से ₹3,300/- (मालफड़) नगद एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए।

इसी क्रम में ग्राम बीकापुर स्थित पानी की टंकी के पास, हार-जीत की बाज़ी लगाकर जुआ खेल रहे 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से ₹3,700/- (मालफड़) नगद एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए।

*थाना जंसा पुलिस की कार्यवाही*
थाना जंसा पुलिस द्वारा दो स्थानों से जुआ खेलते हुए कुल 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
हरिजन बस्ती पोखरे के पास (बहद ग्राम परमन्दापुर) से 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से ताश के पत्ते एवं ₹3,050/- बरामद हुए।
इसी क्रम में हरिजन बस्ती तालाब के पास (बहद ग्राम दीनदासपुर) से 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से ताश के पत्ते एवं ₹1,610/- बरामद हुए।

मौके से कुल मालफड़ ₹4,560/-, जामा तलाशी से ₹180/- तथा 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिन्हें धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज करने की कार्यवाही की गई है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
*(क) ग्राम समोगरा, थाना फूलपुर से गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. रंजीत सोनकर पुत्र मुन्ना लाल, उम्र करीब 25 वर्ष
2. सन्नी सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर, उम्र करीब 20 वर्ष
3. रामू कुमार सोनकर पुत्र लालजी सोनकर, उम्र करीब 24 वर्ष
(निवासीगण – ग्राम समोगरा, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी)

*(ख) ग्राम बीकापुर, थाना फूलपुर से गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. सुरेन्द्र तिवारी पुत्र लालमन तिवारी, उम्र करीब 47 वर्ष
2. विकलेश तिवारी पुत्र स्व0 हौसिला प्रसाद तिवारी, उम्र करीब 30 वर्ष
3. चन्द्रेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 रामकिशुन वर्मा, उम्र करीब 45 वर्ष
4. कमलेश कुमार पुत्र स्व0 गंगाराम, उम्र करीब 51 वर्ष
5. मुन्नालाल पटेल पुत्र स्व0 सीतमन पटेल, उम्र करीब 35 वर्ष
(निवासी विवरण अनुसार)

*(ग) थाना जंसा से गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. मनीष कुमार पुत्र कल्लू, निवासी दीनदासपुर, उम्र करीब 19 वर्ष
2. चन्देश्वर पुत्र बंगाली, निवासी दीनदासपुर, उम्र करीब 27 वर्ष
3. विपिन राय पुत्र स्व0 संतोष कुमार, निवासी परमन्दापुर, उम्र करीब 19 वर्ष
4. राजन भारती पुत्र रामकेवल भारती, निवासी परमन्दापुर, उम्र करीब 26 वर्ष
5. चन्द्रजीत भारती पुत्र स्व0 पारसनाथ भारती, निवासी परमन्दापुर, उम्र करीब 23 वर्ष
6. गुड्डू पुत्र स्व0 किशोरी, निवासी परमन्दापुर, उम्र करीब 52 वर्ष
7. नियाज पुत्र स्व0 जब्बार, निवासी परमन्दापुर, उम्र करीब 50 वर्ष
8. इमरान पुत्र गुलाम, निवासी परमन्दापुर, उम्र करीब 35 वर्ष
9. डब्लू सेठ पुत्र राजेश सेठ, निवासी हाथी बाजार, उम्र करीब 34 वर्ष
 (सभी – थाना जंसा, जनपद वाराणसी)

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना फूलपुर व जंसा पर धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)