वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एव सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त लल्ला गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी त्रिलोचन बाजार मछोडरी थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी को एक अदद नाजायज कट्टाबोर व 315 कारतूस बोर 315 के साथ आज दिनांक 06.08.2025 को समय 02.05 बजे सरायमोहना वरुणा पुल के पास थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना सारनाथ में मु0अ0सं0 0351/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
लल्ला गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी त्रिलोचन बजार मछोडरी थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 19 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
सरायमोहना वरुणा पुल के पास थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से, दिनांक 06.08.2025 को समय करीब 02.05 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
एक अदद नाजायज कट्टा बोर 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बरामद।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 0351/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी, उ०नि० अनुज शुक्ला, उ०नि० दुर्गविजय राय, उ०नि० मुकेश पाल, हे0का0 दिनेश सिंह, का० सुरेश कुमार शुक्ला व का० रामवीर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी