वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा चाइनीज मांझा की बिक्री करनें वाला अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा चाइनीज मांझा की बिक्री करनें वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं चाइनीज मांझा की बिक्री के रोकथाम हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व थानाध्यक्ष लक्सा के नेतृत्व में थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध चाइनीज मांझा के विक्रेता को काली माता मन्दिर गली जहूमण्डी स्थित अभियुक्त की स्वयं की दुकान से दिनांक 23.12.2025 को कुल 19.500 किलोग्राम चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार में थाना लक्सा पर मु0अ0सं0-096/2025 धारा- 293,125,223 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण अभियुक्त - गौतम यादव पुत्र राजीत यादव निवासी डी 54/59 जद्दूमण्डी थाना लक्सा कमि० वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष ।
अपराध का विवरणः- मु0अ0सं0- 096/2025 धारा- 293,125,223 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान:- दिनांक- 23.12.2025 को, स्थान- काली माता मन्दिर गली जहूमण्डी उसकी स्वयं की दुकान से।
बरामदगी का विवरण- 19.500 किलोग्राम चाइनीज मांझा ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः -
1. थानाध्यक्ष राजू कुमार लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 प्रमोद कुशवाहा चौकी प्रभारी औरंगाबाद थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 करमवीर चन्द राय थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
4. का0 दुर्गविजय कन्नौजिया थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
5. का0 प्रदीप कुमार शर्मा थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना मंडुआडीह लहरतारा फुलवरिया ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों हालात काफी नाजुक पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया भर्ती
