वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा दहेज अधिनियम से सम्बन्धित वारंण्टी अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा दहेज अधिनियम से सम्बन्धित वारंण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर वांछित फरार/वारंण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक लक्सा के नेतृत्व में थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मा० न्यायालय द्वारा निर्गत NBW मु0नं0 1224/16 धारा 498 (ए), 323,504,506 भा०द०वि० से संबंधित वांछित अभियुक्त को उसके अंकित पते से दिनांक 06.08.2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण अभियुक्त-सुशील कुमार मौर्या पुत्र शिवप्रसाद मौर्या निवासी डी 56/10-ए मीरबाग औरंगाबाद थाना लक्सा वाराणसी उम्र करीब 41 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः दिनांक 06.08.2025 को, स्थान- मीरबाग औरंगाबाद थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमः -
1. प्रभारी निरीक्षक दयाराम थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
2. चौ०प्र० औरंगाबाद उ0नि0 प्रमोद कुशवाहा, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का0 विकास कुमार थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी