Varanasis Sigra police station arrested 3 accused who were gambling through the online Bhagya Lakshmi app along with gambling material worth Rs 2800 and 1 Android mobile


वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेलने/खिलाने वाले 3 अभियुक्तो को मय जुए के माल 2800/- रुपये व 01 अदद एण्ड्राएड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0167/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 1867 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. इम्तियाज पुत्र जलालुद्दीन निवासी म०न० डी 56/2 मीरबाग औरंगाबाद थाना लक्सा जनपद वाराणसी उम्र 26 वर्ष, 2. जमील अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी म0न0 सी 19/157 ए कोन्नाद्वार लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 33 वर्ष, 3. मटरू पुत्र किशोर कुमार निवासी नई बस्ती लहरतारा मडुवाडीह थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी उम्र 44 वर्ष को हीरा चाय वाले की दुकान के सामने लल्लापुरा थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 26/08/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण:-
उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे मय हमराही उ0नि0 दुर्गा प्रसाद व फैटंम 30 के कर्मचारीगण का० अनिल कुमार गौंड, का0 नन्द लाल यादव के चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन होटल, आदि के क्रम में लल्लापुरा चौकी क्षेत्र में मामूर था तथा हम लोग आपस में क्षेत्र मे ऑनलाईन जुआ/सट्टा के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि हीरा चाय वाले की दुकान के पास कुछ व्यक्ति आनलाइन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से कुछ लोगों को जुटाकर जुआ खेल व खिलवा रहे है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर की बातों से पुलिस टीम को अवगत कराकर हम पुलिस वाले आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर इत्मीनान हुए कि किसी के पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं है मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान हीरा चाय वाले की दुकान के पास लल्लापुरा थाना क्षेत्र सिगरा पहुंचा तो मुखबिर द्वारा बताया गया कि सर यही आगे हीरा चाय वाले दुकान से कुछ लोग जुवा खेल व खिलवा रहा है उक्त सूचना पर विश्वास करके हीरा चाय वाले की दुकान के सामने लल्लापुरा आया। घेरा बन्दी कर सभी को पकड़ लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया है।
विवरण पूछतांछ -
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो से नाम व पता पूछने पर सभी ने अपना नाम व पता बताते हुए बता रहे हैं कि हम लोग आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल रहे थे हम लोग 1 से 9 तक का कोई भी नम्बर चुनकर बताते हैं यदि नम्बर बेबसाइड के माध्यम से खुल गया तो जीत होती है और यदि नहीं खुला तो पैसे डूब जाते हैं। हम लोगों से गलती हो गई, हम लोगों को माफ कर दीजिए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-
1-इम्तियाज पुत्र जलालुद्दीन निवासी म0न0 डी 56/2 मीरबाग औरंगाबाद थाना लक्सा जनपद वाराणसी उम्र 26 वर्ष।
2-जमील अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी सी 19/157 ए कोन्नाद्वार लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 33 वर्ष।
3-मटरू पुत्र किशोर कुमार निवासी नई बस्ती लहरतारा मडुवाडीह थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी उम्र 44 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
(1) 2800/ रुपये नगद ।
(2) 01 अदद एण्ड्राएड मोबाइल फोन ।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 दर्गा प्रसाद थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का० अनिल कुमार गौंड थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 नन्द लाल यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, कार्यालय जोन-काशी कमिश्नरेट वाराणस।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी