वाराणसी थाना शिवपुर पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म मामले में वांछित अभियुक्त राजेश कुमार पटेल गिरफ्तार


वाराणसी थाना शिवपुर पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म मामले में वांछित अभियुक्त राजेश कुमार पटेल गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 364/2025 धारा 65 (2), 62 बीएनएस व धारा 5m/6/18 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त राजेश कुमार पटेल पुत्र स्व० बलिराम पटेल निवासी इन्द्रपुर थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक 07.08.2025 को समय करीब 11.20 बजे कोइलहवा देशी शराब ठेके के पीछे थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 06.08.2025 को वादी मुकदमा ने खुद की पुत्री उम्र 07 वर्ष के साथ अभियुक्त द्वारा ब्लात्कार करने का प्रयास करने के सम्बन्ध में लिखित प्रा. पत्र दिया जिसके आधार पर थाना शिवपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 गौरव सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
राजेश कुमार पटेल पुत्र स्व० बलिराम पटेल निवासी इन्द्रपुर थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र लगभग 45 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक 07.08.2025 को समय 11.20 बजे, कोइलहवा देशी शराब ठेके के पीछे थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी से।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 364/2025 धारा 65 (2), 62 बीएनएस व धारा 5m/6/18 पाक्सो एक्ट थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 गौरव सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. हे0का0 अरविन्द कुमार थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी