•   Friday, 26 Dec, 2025
Within 24 hours the Varanasi Rajatalab police arrested three juvenile delinquents involved in the bike robbery incid the stolen motorcycle and one stick were recovered.

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर डण्डे से मारपीट कर बाइक लूट की घटना में संलिप्त प्रकाश में आए 3 नफर बाल अपचारी गिरफ्तार, निशादेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं 1 अदद डण्डा बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर डण्डे से मारपीट कर बाइक लूट की घटना में संलिप्त प्रकाश में आए 3 नफर बाल अपचारी गिरफ्तार, निशादेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं 1 अदद डण्डा बरामद

थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अखाड़ा वीर बाबा मंदिर, देउरा के पास से मु0अ0सं0 0300/2025, धारा 309(4) बीएनएस में वांछित, घटना में प्रकाश में आए 03 नफर बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बाल अपचारियों की निशादेही पर लूट की गई 01 अदद मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त 01 अदद डण्डा बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.12.2025 को थाना राजातालाब पर वादी द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी कि दिनांक 22.12.2025 को रात्रि लगभग 10:20 बजे, जब वह देउरा स्थित अखाड़ा वीर बाबा मंदिर के सामने पहुँचे, तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के दाहिने हाथ पर डण्डे से मारपीट कर उनकी मोटरसाइकिल लूट ली गई तथा वे मौके से फरार हो गए।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजातालाब पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया। 
सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं अन्य साक्ष्यों के संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त बाल अपचारियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)