•   Saturday, 27 Sep, 2025
A total of 7 accused were arrested by the police teams of Rohania Lohta and Maduwadih police stations in the case of spitting on women/girls.

महिलाओं/लडकियों के ऊपर छीटांकशी करने के मामले में कुल 7 अभियुक्तगण को थाना रोहनिया, लोहता व मडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

महिलाओं/लडकियों के ऊपर छीटांकशी करने के मामले में कुल 7 अभियुक्तगण को थाना रोहनिया, लोहता व मडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में "मिशन शक्ति फेज़-5.0 अभियान" के तहत थाना रोहनिया, थाना लोहता व थाना मण्डुवाडीह की मिशन शक्ति/एण्टी-रोमियो टीम को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थल (बाजार/मंदिर/पर्यटन स्थल/बीट क्षेत्र) में आने-जाने वाली लड़कियों व महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी/इशारे कर रहा है व अश्लील गाने गा रहा है, जिसपर थाना रोहनिया, थाना लोहता व थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर कुल 07 अभियुक्तगण को दिनांक-26/27.09.2025 को भिन्न-2 समय व स्थान से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रोहनिया, थाना लोहता व थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा क्रमशः 01- मु0अ0सं0-0287/2025 धारा 296 बी0एन0एस0, 02- मु0अ0सं0-0271/2025 धारा 296 बी0एन0एस0, 03- मु0अ0सं0 0269/2025 धारा 296 बी0एन0एस0 व 04-मु0अ0सं0 0270/2025 धारा 296 बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

01- संतोष कुमार पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम जगतपुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी, उम्र करीब 36

वर्ष। (संबंधित मु0अ0सं0-0287/2025 धारा 296 बी0एन0एस0 थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी)

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 26.09.2025 को समय करीब 20.46 बजे, रोहनिया बाजार थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से।

02- राहुल मिश्रा पुत्र भवानी शंकर मिश्रा निवासी ग्राम बनकट (ब्यास का पूरा) थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी, उम्र 26 वर्ष । (संबंधित मु0अ0सं0-0271/2025 धारा 296 बी0एन0एस0 थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी)

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 26.09.2025 को समय करीब 20.30 बजे, अलाउद्दीनपुर गेट थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से।

03- बाबू कुमार पुत्र बनारसी कुमार निवासी मिसिरपुरा लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी, उम्र 19 वर्ष ।

04- अंशु कुमार पुत्र राम बली प्रसाद निवासी मिसिरपुरा लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी, उम्र 18 वर्ष ।

05- कुनाल उर्फ सोमारू पुत्र राजू प्रसाद निवासी मिसिरपुरा लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी, उम्र 18 वर्ष । (संबंधित मु0अ0सं0 0269/2025 धारा 296 बी0एन0एस० थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी)

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान- दिनांक 27.09.2025 को समय करीब 13.10 बजे लहरतारा पुल के नीचे सब्जी मंडी से।

06- ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र हरीशंकर सरोज निवासी मिसिरपुरा लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी, उम्र करीब 18 वर्ष ।

07- राहुल कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार प्रसाद निवासी मिसिरपुरा लहरतारा थाना मंडुवाडीह वाराणसी, उम्र करीब 21 वर्ष।

( संबंधित मु0अ0सं0 0270/2025 धारा 296 बी0एन०एस० थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी)

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 27.09.2025 को समय करीब 12.30 बजे लहरतारा गेट नं० 04 से।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

थाना रोहनिया पुलिस टीम म० उ०नि० मानसी देवी, म०उ०नि० रागिनी तिवारी, म०का० कविता चौधरी, म०का० आरती शाह व म0का0 आस्था सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।

थाना लोहता पुलिस टीम थानाध्यक्ष निकिता सिंह, उ०नि० अमित कुमार यादव, उ०नि० नत्थू प्रसाद, हे0का0 हंसराज, का० लक्ष्मीकांत यादव, म०हे0का0 किरन कुमारी व म0का0 रेखा देवी थाना लोहता कमि० वाराणसी। 

थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम- उ०नि० सत्यानंद यादव, उ०नि० चन्द्रशेखर यादव, हे0का0 दयाशंकर शर्मा, का० अवधेश कुमार, का० अमित कुमार तिवारी, का० दीपिका सिंह, म0का0 अंजू, म0का0 आरती व म0का0 दिव्या थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)