•   Saturday, 27 Sep, 2025
Varanasi Police Station Kapsethi Police arrested the container driver who caused the accident.

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले कंटेनर चालक को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कपसेठी पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाले कंटेनर चालक को किया गिरफ्तार

आज दिनांक 27.09.2025 को थाना कपसेठी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन कपसेठी के पास से दुर्घटना से सम्बन्धित प्रकरण में पंजीकृत मु0अ0सं0 139/2025, धारा 281/106(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त राहुल उर्फ राहुल खान पुत्र जेकम, निवासी ग्राम नाटोली, थाना बहिन, जनपद पलवल (हरियाणा) को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह ट्रक कंटेनर संख्या RJ 11 GD 2573 का चालक एवं स्वामी स्वयं है। दिनांक 25.09.2025 को इसरवार से कालिका बाजार जाते समय उसके ट्रक कंटेनर से दुर्घटना हो गई थी, जिसमें एक महिला और एक बच्चे की मृत्यु हो गई। 

इस घटना के बाद वह घबराकर ट्रक कंटेनर को घटना स्थल से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गया था। आज वह छिपते-छिपाते ट्रेन से भागने की फिराक में था, तभी पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- संजय कुमार गुप्ता. संवाददाता थाना कपसेठी. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)