•   Saturday, 27 Sep, 2025
Varanasi Sigra Police arrested 8 accused for disturbing communal harmony and creating anarchy by car

वाराणसी थाना सिगरा पलिस द्वारा "आई लव मोहम्मद" के नाम का पोस्टर / बैनर लेकर बिना अनमति के जुलूस निकालकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने व अराजकता फैलाने वाले 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पलिस द्वारा "आई लव मोहम्मद" के नाम का पोस्टर / बैनर लेकर बिना अनमति के जुलूस निकालकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने व अराजकता फैलाने वाले 8 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी, व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु०अ०स०- 0366/2025 धारा 299/196 बीएनएसएस थाना सिगरा से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01. सहाबुद्दीन अंसारी पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 30 वर्ष, 02. शोवाले अंसारी पुत्र अजीमुद्दीन अंसारी निवासी म०न0 सी 14/48 काजीपुरा खुर्द लल्लापुरा थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष । 03. साहिल जमाल पुत्र अनवर अली उम्र 26 वर्ष। 04. सरफराज अहमद पुत्र निसार अहमद उम्र 22 वर्ष। 05. वसीम पुत्र सफुद्दीन उम्र 30 वर्ष। 06. इश्तियाक अहमद पुत्र मुख्तार अहमद उम्र 27 वर्ष। 07. मोहम्मद इमरान अंसारी पुत्र मोहम्मद इकबाद उम्र 22 वर्ष। 08. 01 नफर बाल अपचारी को अन्तर्गत धारा-170/126/135 बी०एन०एस०एस० के तहत शान्ति भंग में लल्लापुरा थाना सिगरा क्षेत्र से दिनांक 26/09/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक 22.09.2025 को चौ०प्र० लल्लापुरा थाना सिगरा कमि० वाराणसी मय हमराह

फैण्टम 30 के कर्म0गण के देखभाल चौकी क्षेत्र लल्लापुरा में भ्रमणशील थे कि ज्ञात हुआ कि चौकी क्षेत्र लल्लापुरा के रहने वाले मुस्लिम सम्प्रदाय के 15-20 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा । LOVE MOHAMMAD लिखा हुआ बैनर/पोस्टर तथा डीजे बजाकर आवागमन को बाधित कर नारे बाजी करते हुए जुलूस निकाला जा रहा है। जिससे आम जन मानस को काफी समस्या का सामना करना पड़ा तथा इस जुलूस को निकालने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी भय एवं आक्रोश व्याप्त है। मुस्लिम सम्प्रदाय के अज्ञात लोगों द्वारा इस प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत कर दूसरे सम्प्रदाय के लोगों में अपना दबदबा व वर्चस्व कायम कराने हेतु जानबूझकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने व अराजकता फैलाने का कार्य किया गया। उक्त घटना का फुटेज व वीडियो दिनांक 22.09.2025 को प्राप्त हुआ है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि जुलूस में शामिल मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा जानबूझकर सम्प्रादायिक माहौल खराब करने को लेकर ऐसे कृत्य किये गये है जिससे क्षेत्र में अराजकता फैल सके तथा सम्प्रदायिक विवाद उत्पन्न हो सके। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मु०अ०स०-0366/2025 धारा 299/196 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-

1. सहाबुद्दीन अंसारी पुत्र अब्दुल हमीद नि0 सी 14/48 काजीपुरा खुर्द लल्लापुरा थाना सिगरा वारा० उम्र 30 वर्ष।

2. स्वालेह अंसारी पुत्र अजीमुद्दीन अंसारी नि0 सी 14/48 काजीपुरा खुर्द लल्लापुरा सिगरा वारा0 उम्र 24 वर्ष।

3. साहिल जमाल पुत्र अनवर अली निवासी म०न0 सी 19/183 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 26 वर्ष ।

4. सरफराज अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी म0न0 सी 19/183 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 22 वर्ष।

5. वसीम पुत्र सफुद्दीन निवासी म0न0 सी 19/183 लल्लापुरा थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष।

6. इश्तियाक अहमद पुत्र मुख्तार अहमद निवासी सी 19/183 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 27 वर्ष।

7. मोहम्मद इमरान अंसारी पुत्र मोहम्मद इकबाद नि0 सी 19/183 लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 22 वर्ष।

8. 01 नफर बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष।

बरामदगी का विवरणः- दो अदद साउण्ड ब्लूतूथ यूनिवर्सल कंपनी।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे चौकी प्रभारी लल्लापुरा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 दुर्गा प्रसाद थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

4. हे0का0 धीरेन्द्र दीक्षित थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 नरेन्द्र कुमार थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

6. का0 विकास कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)