•   Sunday, 07 Sep, 2025
Additional Commissioner of Police (Law and Order and Headquarters) Commissionerate Varanasi Shivhari

अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) कमिश्नरेट वाराणसी, शिवहरी मीणा द्वारा PET-2025 परीक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) कमिश्नरेट वाराणसी, शिवहरी मीणा द्वारा PET-2025 परीक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया

आज दिनांक 06.09.2025 को अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय), कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीणा द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 को कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र में निर्विघ्न, शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से संपूर्ण सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। 
इस दौरान विभिन्न परीक्षा केन्द्रों, विद्यालयों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों एवं तिराहों का स्थलीय भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं आमजन की सुविधा को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

1. सुरक्षा व्यवस्था संबंधी निर्देश

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मजबूत सुरक्षा घेरा बनाते हुए प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग सुनिश्चित की जाए।

महिला परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए।

परीक्षा केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड़-भाड़ को हर हाल में रोका जाए।

किसी भी प्रकार की अफवाह या शांति भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध तत्काल और कठोर कार्यवाही की जाए।

2. यातायात व्यवस्था संबंधी निर्देश

परीक्षा केन्द्रों के आसपास यातायात को व्यवस्थित व सुचारू रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।

रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर पर्याप्त यातायात पुलिसकर्मी व हेल्प डेस्क की व्यवस्था कर परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाए।

मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटवाया जाए एवं अवैध पार्किंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।

परीक्षा केन्द्रों के आसपास निर्धारित स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित कर वहां वाहनों को व्यवस्थित खड़ा कराया जाए।

3. ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु निर्देश

सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी समय से ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहकर जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

किसी भी प्रकार की लापरवाही पर व्यक्तिगत उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।

पुलिसकर्मी परीक्षार्थियों और अभिभावकों से शालीन, संवेदनशील व सहयोगात्मक व्यवहार करें।

मौके पर आवश्यकता पड़ने पर त्वरित निर्णय लें और वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचित करें।

4. परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से अपील

1. सभी परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुँचे और अनावश्यक तनाव से बचें।

2. आवश्यक दस्तावेज एवं एडमिट कार्ड साथ लेकर ही परीक्षा केन्द्र पर आएँ।

3. परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रतिबंधित वस्तुएँ (मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, किताबें, नोट्स आदि) न लेकर आएँ।

4. अभिभावक परीक्षा केन्द्र के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगाएँ और अपने बच्चों को समय पर छोड़ने/लेने का ध्यान रखें।

5. किसी भी कठिनाई की स्थिति में नजदीकी पुलिस अधिकारी/ड्यूटी पर तैनात कर्मी से संपर्क करें।

5. आमजन एवं शहरवासियों से अपील

परीक्षा के दिन शहर में भारी संख्या में परीक्षार्थियों का आगमन होगा। अतः यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें और धैर्य बनाए रखें।

परीक्षा केन्द्रों के आसपास अनावश्यक रूप से वाहन खड़े न करें, जिससे आवागमन में बाधा न उत्पन्न हो।

परीक्षार्थियों को सुगमता से पहुँचने देने हेतु मुख्य मार्गों पर संयम एवं सहयोग बनाए रखें।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

शहरवासियों से अपील है कि परीक्षा दिवस को शांति, सहयोग एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रशासन का साथ दें।

अपर पुलिस आयुक्त का संदेश

"यह परीक्षा लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़ी हुई है। इसलिए यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि उन्हें सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाए। पुलिस प्रशासन अपनी ओर से पूरी तत्परता से तैयार है। हमें उम्मीद है कि शहरवासी भी यातायात नियमों का पालन कर एवं परीक्षार्थियों को सहयोग प्रदान कर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।"

सोशल मीडिया सेल कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त, कानन-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्ननरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)