•   Sunday, 07 Sep, 2025
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal gave important instructions in a semin

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के संग की गई गोष्ठी दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा राजपत्रित अधिकारियों के संग की गई गोष्ठी दिए महत्वपूर्ण निर्देश 

1. पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि IGRS प्रार्थना पत्रों के शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए तथा शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से फीडबैक लिया जाए ।

2. धोखाधड़ी व भूमि सम्बन्धी प्रकरणों में त्वरित निस्तारण हेतु राजपत्रित अधिकारी विवेचकों को नियत संख्या में बुलाकर समीक्षा एवं निस्तारण सुनिश्चित करें ।

3. महत्वपूर्ण प्रकरणों जैसे गौ-तस्करी, महिला उत्पीड़न, एनडीपीएस, एससी-एसटी आदि को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए ।

4. महिला सम्बन्धी अपराधों के संदर्भ में उपनिरीक्षक स्तर तक के पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाते हुए सैनेटाइजेशन/प्रशिक्षण कराया जाए तथा धर्म परिवर्तन, बच्चा गुमशुदगी और महिला अपराधों से सम्बन्धित प्रकरणों के पंजीकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।

5. पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया गया कि वाराणसी के अधिक जाम वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन पीक टाइम पर स्वयं उपस्थित रहकर चेकिंग व प्रबंधन सुनिश्चित करें ।

आज दिनांक 06-09-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल  द्वारा कैम्प कार्यालय पर राजपत्रित अधिकारियों संग गोष्ठी की गई । उन्होंने कहा कि सभी IGRS प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं नियमानुसार निस्तारण किया जाए तथा शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से फीडबैक लिया जाए, ताकि कार्यवाही पारदर्शी और प्रभावी हो। धोखाधड़ी और भूमि सम्बन्धी मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु राजपत्रित अधिकारियों को विवेचकों को नियत संख्या में बुलाकर नियमित समीक्षा करने और निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, गौ-तस्करी, महिला उत्पीड़न, एनडीपीएस और एससी-एसटी जैसे गंभीर मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने पर बल दिया गया। महिला सम्बन्धी अपराधों के संदर्भ में उपनिरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों को संवेदनशील बनाने हेतु सैनेटाइजेशन/प्रशिक्षण कराने और धर्म परिवर्तन, बच्चा गुमशुदगी व महिला अपराधों से जुड़े प्रकरणों के पंजीकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। 

इसके अतिरिक्त, पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया गया कि वे वाराणसी के अधिक जाम वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन पीक टाइम पर स्वयं उपस्थित रहकर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करें । 

उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय)  शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह व राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे । 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

  वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)