•   Sunday, 07 Sep, 2025
Varanasis Baragaon police station arrested 4 accused while gambling recovered 2750 cash and 52 playi

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार 2750 नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार 2750 नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद

जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना बड़ागाँव पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। आज दिनांक 06.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना बड़ागाँव पुलिस टीम द्वारा खरावन गौशाला के सामने रोड किनारे दुकान पर छापेमारी कर जुआ खेलते हुए अभियुक्तगण गणेश यादव पुत्र दस्यु यादव, निवासी खरावन भैंसा, थाना बड़ागाँव, वाराणसी, उम्र 40 वर्ष, संजय चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान, निवासी खरावन भैंसा, थाना बड़ागाँव, वाराणसी, उम्र 32 वर्ष, चन्द्रदेव चौहान पुत्र कल्लू चौहान, निवासी लखंशीपुर, थाना बड़ागाँव, वाराणसी, उम्र 25 वर्ष, बच्चालाल चौहान पुत्र गंगाराम चौहान, निवासी लखंशीपुर, थाना बड़ागाँव, वाराणसी, उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तगण के कब्जे से ₹2750 नगद (मालफड़) एवं 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किए गए।

पूछताछ विवरण –
अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे जीविकोपार्जन एवं परिवार के भरण-पोषण हेतु जुआ खेलते हैं।

पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0- 0384/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम, थाना बड़ागाँव, कमिश्नरेट वाराणसी।

   गिरफ्तार अभियुक्तगण एवं बरामद सामग्री को थाना स्थानीय पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


        सोशल मीडिया सेल
           पुलिस उपायुक्त
गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- विकास दत्त मिश्रा.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)