•   Sunday, 07 Sep, 2025
The accused who had lured and kidnapped a minor girl has been arrested by Sigra Police of Varanasi P

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार नाबालिक बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार नाबालिक बरामद

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 318/2025 धारा 137 (2) बी0एन0एस० थाना सिगरा, कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त मोहम्मद रेहान खान पुत्र मोहम्मद अफसर खान निवासी एस-8/406 खजूरी गोला थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष को अमूल डेयरी कैंण्ट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- वादिनी द्वारा अपनी लिखित तहरीर में बताया गया है कि प्रार्थिनी की नाबालिग पुत्री

उम्र लगभग 16 साल की है। जो दिनाँक 27,08-2025 ई0 समय करीब दोपहर के तीन बजे से घर से लापता है। प्रार्थिनी के परिवार के लोगो ने काफी खोजबिन किया पर वह मिली नही। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ अभियुक्तः- अभियुक्त मोहम्मद रेहान खान पुत्र मोहम्मद अफसर खान निवासी एस-8/406 खजूरी गोला थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी पूछने पर बता रहा है कि हम दोनो एक दूसरे से प्यार करते है। हम दोनो शादी करना चाहते है। और अब हम दोनो कही दूर जाने के लिये निकले थे, अपने जरूरी कागजात और कुछ रूपये लेने के लिये वापस आये थे। यहाँ से फिर हम दोनो यहाँ से कही दूर चले जाते, कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।

सम्बन्धित अभियोगः- मु0अ0सं0-318/2025, धारा- 137 (2) बी0एन0एस० थाना सिगरा, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र- मोहम्मद रेहान खान पुत्र मोहम्मद अफसर खान निवासी एस-8/406 खजूरी गोला थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय- स्थान- अमूल डेयरी कैंण्ट सिगरा वाराणसी, दिनांक 06.09.2025

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. संजय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. हे0का0 धीरेन्द्र दीक्षित थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. म0का0 संगीता सरोज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)