•   Sunday, 07 Sep, 2025
Municipal Commissioner Varanasi gave instructions for cleaning the Ghats at a fast pace and conducte

नगर आयुक्त वाराणसी ने घाटों की सफाई हेतु घाटों का तीव्र गति से सफाई हेतु दिया निर्देश व शहर के सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु शहर का व्यापक किया भ्रमण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

नगर आयुक्त वाराणसी ने घाटों की सफाई हेतु घाटों का तीव्र गति से सफाई हेतु दिया निर्देश व शहर के सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु शहर का व्यापक किया भ्रमण

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा आज रविदास घाट, अस्सी घाट, तुलसी घाट का निरीक्षण किया गया, तथा बरसात के बाद जमा हुई सिल्ट की सफाई के बारे में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जैसे-जैसे पानी कम होता जाये, तत्काल उसके बाद सिल्ट की सफाई करायी जाय। घाटों की सफाई हेतु मुख्य अभियन्ता को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा आज वरूणापुल का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान वरूणापुल के सौर्न्दीयकरण तत्काल कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात नगर आयुक्त द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एयरपोर्ट से हरहुआ होते हुए तरना से शिवपुर संत अतुला नन्द होते हुए गिल्ट बाजार गिलट बाजार से सर्किट हाउस सर्किट हाउस से गोलघर कचहरी गोलघर कचहरी से अंबेडकर पार्क अंबेडकर पार्क से मकबूल अलम रोड मकबूल अलम रोड से चौकाघाट होते हुए लहरतारा फुलवरिया मार्ग होते हुए ककरमत्ता मंडुआडीह सुंदरपुर नरिया, बी0एच0यू0 होते हुए रविदास घाट सहित शहर के प्रमुख सभी मार्गाे के साफ सफाई, मार्ग प्रकाश, हॉर्टिकल्चर, आकर्षक गमलों से सजावट, मार्ग मरम्मत, पाथवे के इंटर लॉकिंग के कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त के निरीक्षण के समय संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, अधिशासी अभियंता एम के सिंह, मिथुन कुमार सहायक अभियंता आदि अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)