•   Saturday, 06 Sep, 2025
Additional Director General of Police PAC Uttar Pradesh Lucknow visited and inspected the 36th Batta

अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी का भ्रमण एवं निरीक्षण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी का भ्रमण एवं निरीक्षण

आज दिनांक 06.09.2025  को 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी का भ्रमण एवं निरीक्षण डॉ0 रामकृष्ण स्वर्णकार(आईपीएस),अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा किया गया.
 सर्वप्रथम एडीजी ने वाहिनी आगमन पर सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस) द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.
 तत्पश्चात एडीजी ल वाहिनी क्वार्टर -गार्ड पर सलामी ली गई एवं अच्छी सलामी हेतु गार्द की काफ़ी प्रशंसा की गई.
 तत्पश्चात वाहिनी प्रांगण स्थित प्राचीन माता गिरिजा मंदिर में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया गया.
 निरीक्षण के दौरान आधुनिक सुविधायुक्त बैडमिंटन हॉल एवं जिम का लोकार्पण किया गया.
तत्पश्चात महोदय वाहिनी सेवा केंद्र स्थित आधुनिक सुविधायुक्त बारबर शॉप, महिला कल्याण केंद्र, मोची शॉप और वाशरमैन शॉप का लोकार्पण किया गया. तत्पश्चात फलदार पौधे लगाकर पौधारोपण भी किया गया.
 निरीक्षण के क्रम में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का निरीक्षण किया गया एवं आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी गण से क्लास में उनके सिलेबस एवं पढ़ाई के बारे में पूछा गया. मानवाधिकार के संबंध में प्रश्न किया गया. फेसबुक से अपराधी कैसे पकड़े समेत विभिन्न प्रश्न किए गए एवं रिक्रूटो के प्रश्नों के जवाब दिए गए. सभी से समस्या पूछी गई सभी ने कुशलता प्रकट किए. तत्पश्चात वाहिनी प्रशासनिक भवन स्थित विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं कंप्यूटर क्लास का निरीक्षण कर रिक्रूटों से कंप्यूटर सीखने पर जोर देने को कहा गया. RTC मेंस का भी निरीक्षण किया गया.
 निरीक्षण के अंत में वाहिनी रवींद्रालय पर सैनिक सम्मेलन लिया गया.
 उपस्थित जवानों एवं आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आ0 नागरिक पुलिस से सामूहिक एवं व्यक्तिगत समस्या पूछी गई सभी ने कुशलता प्रकट किए.
 अपने संबोधन में प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए.  प्रशिक्षुओं से उनके उच्चतम शिक्षा के बारे में जानकारी ली गई. प्रशिक्षण से संबंधित सबक को मेहनत से सीखने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया गया. कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक सीखें यह आज के समय में काफी उपयोगी है. साइबर क्राइम के बारे में जानकारी ले.
 बरसात के मौसम में मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें. क्योंकि मच्छरों का प्रकोप अभी बढ़ जाता है.
 कंपनियों में A, B, C कोर्स रूटिंग से कराए जाएं.
 और अंत में सेनानायक द्वारा एडीजी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान व्यक्त किया गया... 

मीडिया सेल 
36th BN PAC 
रामनगर, वाराणसी

रिपोर्ट- संजय यादव..रामनगर. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)