वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 1 नफ़र वारंटी श्यामलाल गिरफ्तार


वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 1 नफ़र वारंटी श्यामलाल गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मु0नं0-2604/13, अ0सं0-0032/1997 धारा 323/504/452 भा0द0वि0 थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी श्यामलाल पुत्र बब्बन निवासी ग्राम छितौनी थाना लोहता जनपद वाराणसी को दबिश देकर आज दिनांक-06.09.2025 को समय करीब 14.00 बजे ग्राम छितौनी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारण्टी का विवरण-
श्यामलाल पुत्र बब्बन निवासी ग्राम छितौनी थाना लोहता जनपद वाराणसी, उम्र 59 वर्ष।
(मु0नं0-2604/13, अ0सं0-0032/1997 धारा 323/504/452 भा0द0वि0 थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी)
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक-06.09.2025 को समय करीब 14.00 बजे, ग्राम छितौनी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष निकिता सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 पवन कुमार थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 अब्दुल रशीद खाँ थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. का0 वीरेन्द्र यादव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) कमिश्नरेट वाराणसी, शिवहरी मीणा द्वारा PET-2025 परीक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार 2750 नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद
