•   Saturday, 06 Sep, 2025
Varanasi Global AIIMS Superspeciality Hospital was inaugurated with great pomp at Samne Ghat Nagwa L

वाराणसी ग्लोबल एम्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारम सामने घाटे नगवा लंका में भव्य रूप से उ‌द्घाटन किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी ग्लोबल एम्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारम सामने घाटे नगवा लंका में भव्य रूप से उ‌द्घाटन किया गया

प्रो० (डॉ) राणा गोपाल सिंह निदेशक (पूर्व), चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं विभागाध्यक्ष (पूर्व), नेफोलॉजी विभाग, MS, BHU वाराणसी एवं डॉ० विनोद कुमार बिन्द MS (Orthopedics) सासंद, भदोही के कर कमलो द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ग्लोबल एम्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निदेशक प्रतिक कुमार सिंह ने बताया कि ग्लोबल एम्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मरिजो को अत्याधुनिक आपात कालीन आई.पी. डी/ओ.पी.डी. डायग्नोस्टिक्स एवं फार्मेशी की सेवाये अत्यधिक उचित खर्च पर दिया जायेगा। 
इस ग्लोबल हॉस्पिटल में 100 बेड सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं अत्याधुनिक ट्रामा केयर के एवं 50+ बेड। CU पूर्ण वातानुकित तैयार किया है एक बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए।

पूर्वांचल एवं बिहार के समीप जिलो के मरिज़ो को एक बेहतर उपचार देना ग्लोबल हॉस्पिटल की प्रथम उद्देश्य रहेगा। इस उद्घाटन अवसर आये सभी मुख्य अतिथि एवं गणमान्य नागरिको का अभार व्यक्त करता हूँ और अपने अपने कर्तव्यों का सही से निर्वाहन के लिए संकल्पित रहूँगा।

यह हॉस्पिटल "GLOBAL" ब्रांड नाम के तहत कार्य करेगा, जो पिछले एक दशक से चंदौली, वाराणसी और पूरे पूर्वाचल में विश्वसनीय, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याय रहा है। ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर. ५. दीन दयाल उपाध्याय नगर (डीडीयू) के माध्यम से, GLOBAL ने वर्षों से पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेवाओं में अपनी सटीकता, विश्वसनीयता और रोगी केंद्रित दृष्टिकोण से लोगों का विश्वास जीता है। अब इसी मजबूत नींव पर आधारित GLOBAL AIMS सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल अत्याधुनिक अधोसंरचना, विशेषज्ञ चिकित्सकों और व्यापक चिकित्सा सुविधाओं के साथ वाराणसी और पूर्वाचल के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेगा।

GLOBAL का यह संकल्प है कि अब क्षेत्र के मरीजों को उन्नत इलाज के लिए महानगरों की ओर रुख नहीं करना

रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)