•   Saturday, 06 Sep, 2025
During checking under Operation Chakravyuh by Jaitpura Police Station Varanasi a notorious accused c 000 who was involved in various crimes and had escaped from police custody was arrested in a police enco

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत चेकिंग के दौरान विभिन्न अपराधों में शामिल व पुलिस अभिरक्षा से फरार 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड में 1 अदद तमन्चा 1 अदद खोखा कारतूस व 1 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत चेकिंग के दौरान विभिन्न अपराधों में शामिल व पुलिस अभिरक्षा से फरार 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड में 1 अदद तमन्चा 1 अदद खोखा कारतूस व 1 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा बृजेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी की तलाश के क्रम में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 204/2025 अन्तर्गत धारा 331(4), 305(a), 317(2) BNS मु0अ0सं0 210/2025 अन्तर्गत धारा 303(2), 317(2) BNS थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित पुलिस अभिरक्षा से दिनांक 31/08/2025 को प्रातः फरार अभियुक्त इरशाद को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06/09/2025 रात्रि में 00.01 से 00.25 के बीच थाना जैतपुरा क्षेत्र अन्तर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन वाशिंग लाइन के पास पुलिस मुठभेड़ के पश्चात अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मो० इरशाद के कब्जे से 01 अदद अवैध तमन्चा व फायर किये गये 01 अदद खोखा कारतुस व 01 अदद जिन्दा कारतुस बरामद हुआ। पुलिस मुठभेड़ में मो० इरशाद घायल है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक 23/24-09-2025 की रात्रि में टीवीएस एजेंसी के अन्दर छत के रास्ते कुदकर आलमारी तोडकर 42500 रूपये व 02 अदद मोबाइल व 11 अदद बैटरी चोरी कर लेने व टाटा कम्पनी के पास चाय की दुकान से 01 अदद मोटरसाइ‌किल पैशन प्रो UP65BF2871 चोरी कर लेने के सम्बन्ध में क्रमश मु0अ0सं0 204/2025 अन्तर्गत धारा 331(4), 305 (a), 317 (2) BNS मु0अ0सं0 210/2025 अन्तर्गत धारा 303(2), 317 (2) BNS पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में उ०नि० जफर मेंहदी द्वारा दिनांक 30/08/2025 को अभियुक्त इरशाद को गिरफ्तार कर हवालात मर्दाना दाखिल किया गया था। दिनांक 31/08/2025 को प्रातः 08.27 बजे पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर मु0अ0सं0 212/2025 अन्तर्गत धारा 262 BNS पंजीकृत किया गया अपराध की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष जैतपुरा ने तत्काल टीम गठित कर फरार अपराधी की गहन तलाश की जा रही थी। फरार अभियुक्त की तलाश के क्रम में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित 25 हजार का इनामिया शातिर अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06/09/2025 रात्रि में 00.01 से 00.25 के बीच थाना जैतपुरा क्षेत्र अन्तर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन वाशिंग लाइन के पास पुलिस मुठभेड़ के पश्चात अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त मो०

इरशाद के कब्जे से 01 अदद अवैध तमन्चा व फायर किये गये 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस मुठभेड़ में मो० इरशाद घायल है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. मो० इरशाद पुत्र मो० कासिम, निवासी एन 15/121 सुदामापुर महमूरगंज, बजरडीहा थाना भेलूपुर, जनपद वाराणसी, उम्र करीब 30 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 06/09/2025 समय 00.25 बजे, स्थान- वाराणसी सिटी स्टेशन

वांशिंग लाइन के किनारे से थाना जैतपुरा वाराणसी

बरामदगी का विवरण - 01 अदद तमन्चा 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतुस

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु०अ०स 0051/2018 धारा 379, 411 IPC थाना भेलूपुर, कमिश्नरेट वाराणसी

2. मु0अ0स 0498/2018 थारा 379, 411 IPC थाना भेलूपुर, कमिश्ररेट बाराणसी

3. मु०अ०स 0590/2018 धारा 413, 414 IPC थाना भेलूपुर, कमिश्नरेट वाराणसी

4. मु0अ0स 0107/2017 धारा 8/20 NDPS. थाना भेलूपुर, कमिश्ररेट वाराणसी

5. मु०अ०स० 0893/2018 धारा 379, 41, 411 IPC थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी

6. मु०अ०स 0204/2025 धारा 331(4), 305(a) 317 (2) B.N.S थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

7. मु०अ०स 0210/2025 धारा 303(2),317(2) B.N.S थाना जैतपुरा, कमिश्ररेट वाराणसी

8. मु०अ०स 0212/2025 धारा 262 B.N.S थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

9. मु0अ0सं0 227/2025 धारा 109(1) बी०एन०एस० व 3/25 आयुध अधिनियम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

थाना जैतपुरा पुलिस टीम

1. उ०नि० बृजेश कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष

2. उ०नि० जफर मेहदी

3. उ०नि० शिवम मिश्रा चौकी प्रभारी चौकाघाट

4. उ०नि० जितेन्द्र यादव

5. उ०नि० सौरभ सिंह, थाना जैतपुरा वाराणसी

6. उ०नि० कपिल देव यादव

7. हे०का० कुलदीप सिंह

8. काD जगदीश दीक्षित

9. हे०का० हरि प्रकाश सिंह

10. काD विपीन मिश्र

11. हे०का० दिलशाद खान

12. का० कीर्ति कुमार

पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)