वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ताश के पत्तों से जुआ खेलने वाले 4 अभियुक्तगण को ताश के 52 पत्ते व जुए में प्रयुक्त कुल 5,720/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा ताश के पत्तों से जुआ खेलने वाले 4 अभियुक्तगण को ताश के 52 पत्ते व जुए में प्रयुक्त कुल 5,720/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ताश के 52 पत्तों से जुआ खेलने वाले 04 अभियुक्तगण जुए में प्रयुक्त 5,720/- रुपये के साथ रेलवे कालोनी माल गोदाम के पास से दिनांक 11/01/2026 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना जैतपुरा में मु0अ0सं0 011/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 11/01/2025 को थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना जैतपुरा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे की मुखबिर से सूचना मिली की माल गोदाम के पास रेलवे कालोनी में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपयों की हार जीत का बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर थाना जैतपुरा की पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर ताश के 52 पत्तों से जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तगण को जुए में प्रयुक्त 5,720/- रुपये व 52 ताश के पत्ते की एक गड्डी के साथ रेलवे कालोनी माल गोदाम के पास से दिनांक 11/01//2026 को अन्तर्गत धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का विवरण-
1. बेलाल अहमद पुत्र मोइनुद्दीन निवासी K 35/21-P-3 नक्खीघाट, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी उम् करीब 30 वर्ष
2. शकील पुत्र रहमतुल्ला निवासी J15/93B दोषीपुरा, थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष
3. गुलजार अहमद पुत्र अब्बुल हसन निवासी J18/28 सलारपुरा, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी उम् करीब 41 वर्ष
4. परवेज अहमद पुत्र अब्दुल हक निवासी J15/126 दोषीपुरा, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक- 11/01/2026, स्थान- माल गोदाम के पास रेलवे कालोनी से।
बरामद का विवरण- खुले 52 पत्ते की 01 गड्डी (जुआ में प्रयुक्त) व माल फड़ से बरामद कुल 5,720/- रुपये।
सम्बन्धित अभियोग - मु0अ0सं0-011/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 जफर मेंहदी, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ0नि0 शिवम कुमार गुप्ता, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
4. का0 नवीन कुमार, फैण्टम 24 थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
5. का0 आलोक गुप्ता, फैण्टम 24 थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- अजीत सेठ..वाराणसी
वाराणसी थाना सारनाथ आशापुर पुलिस टीम द्वारा पढ़ाई से बचने के लिये घर से निकली 02 नफर गुमशुदा बालिकाएं सकुशल बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 07 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से कुल 19450/- रुपया नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद
