वाराणसी थाना रोहनिया एवं एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त कार्यवाही में लगभग 1 कुन्तल अवैध गांजा अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये के साथ अभियुक्त संजय कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया


वाराणसी थाना रोहनिया एवं एसओजी कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त कार्यवाही में लगभग 1 कुन्तल अवैध गांजा अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये के साथ अभियुक्त संजय कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में, "आपरेशन चक्रव्यूह" के तहत थाना रोहनिया एवं एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी कर डीसीएम वाहन में कुल 26 पैकेट में रखे गये अवैध गांजा (वजन 97.976 कि0ग्रा0) के साथ अभियुक्त संजय कुमार दूबे पुत्र स्व० शेषनाथ दूबे निवासी ग्राम हथडिहा पो० रामनगर सकरी थाना दावथ रोहतास बिहार को दिनांक-05.09.2025 को समय करीब 23.15 बजे शिवाय हास्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया में मु0अ0सं0-0259/2025 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
संजय कुमार दूबे पुत्र स्व० शेषनाथ दूबे निवासी ग्राम हथडिहा पो० रामनगर सकरी थाना दावथ रोहतास बिहार, उम्र 30 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
शिवाय हास्पिटल के पास थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी से, दिनांक-05.09.2025 को समय करीब 23.15 बजे।
बरामदगी का विवरण-
1- कुल 97.976 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा (अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये)।
2- एक अदद चार पहिया वाहन डीसीएम जिसका रजि० नं0-WB 11E 2986 1
3- कुल 1,480/- रू0 नगद व 01 अदद मोबाइल फोन ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-0259/2025 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ़्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
पुलिस टीम थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी
प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ०नि० विशाल कुमार सिंह, उ०नि० धर्मेन्द्र राजपूत, उ०नि० भरत कुमार चौधरी, उ०नि० दिनेश सिंह, हे0का0 अमरनाथ यादव, हे०का० अवनीश कुमार राय, हे0का0 सुधीर सिंह, का0 अवनीश कुमार यादव व का० गोविन्द गौड थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
पुलिस टीम एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी
एस०ओ०जी० प्रभारी उ०नि० गौरव सिंह, हे0का0 ब्रहम्देव सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, हे0का0 प्रमोद सिंह, का0 पवन कुमार तिवारी व का० रमाशंकर यादव एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार 2750 नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद
