•   Thursday, 08 Jan, 2026
In a joint operation by the Sigra police station in Varanasi and the SOG team two accused of stealing jewellery by cheating were arrested along with two fake Aadhar cards.

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा टप्पेबाजी करके आभूषण चोरी करने वाले 2 अभियुक्तगण 2 फर्जी आधार कार्ड सहित गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा टप्पेबाजी करके आभूषण चोरी करने वाले 2 अभियुक्तगण 2 फर्जी आधार कार्ड सहित गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त ऑपरेशन द्वारा मु0अ0सं0-0474/2025 धारा 303 (2), 318 (4) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2), 336 (1) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 
1. रमण जाधव पुत्र राजा जाधव पता बच्चोबाई चोपडी निवासी म0न0 03 जान्हवी पार्क पावर्ती नगर थाना वटवा जिला अहमदाबाद गुजरात उम्र 42 वर्ष, 
2. प्रेम विश्वनाथ जाधव पुत्र विश्वनाथ जाधव निवासी म0न0 बी 15 झूलेलाल नई चाली के पास सेजपुर टावर नरोडा पाटिया अहमदाबाद गुजरात उम्र 22 वर्ष को वशुन्धरा कालोनी में रेलवे का खाली जर्जर क्वार्टर थाना सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- अवगत कराना है कि आवेदक द्वारा सूचना दिया गया कि प्रार्थी द्वारा सोने के बने

गहनों का फेरी लगाकर व्यापार किया जाता है व्यापार के कार्य से दिनांक 11/12/2025 को अपने स्टाफ के साथ बुक किये गये गाड़ी अर्टिका व उसके चालक अमित के साथ अपना नाक का कील बेचने के लिए प्रयागराज जा रहा था तभी रास्ते में आकाश वाणी तिराहे से 100 मीटर पहले करीब समय 11.40 दिन में एक अज्ञात आदमी के द्वारा गाड़ी के पास आकर बताया गया की आप के गाड़ी से मोबिल गिर रहा है। जिसको देखने के लिए अमित के द्वारा गाड़ी को वही सड़क के किनारे खड़ा किया गया हम लोग गाड़ी से उतर कर बोनट खोल कर यह देखने लगे की मोबिल कहाँ से गिर रहा उतने में ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा बैग धोखे से मेरे गाड़ी से निकाल लिया गया मेरे बैग में 232 पत्ता सोने की नाक का कील था जिसमें 175 पत्तो में 50 पीस के हिसाब से नाक कील थे और 57 पत्ते में 25 पीस के हिसाब से नाक कील तथा 10-12 पीस गले का छोटा लाकेट भी था जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी पर अभियोग पंजीकृत है। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ अभियुक्तः- गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछताछ किया गया तो अपनी गलती की मांफी मांगते हुए

सामूहिक व अलग - अलग बता रहे हैं कि यह समान हम दोनों व हमारे साथी ने मिल कर आकाशवाणी तिराहे के पास एक गाड़ी से निकाला था हम सब लोगो ने आपस में पूरा सामान बाँट लिया है हम लोग यही थे बाकी लोग चले गये हम लोग रेकी करने के लिए रूके थे पैसों के बारे में पूंछा गया तो रमण जाधव ने बताया कि ये पैसा जो एक लाख बासठ हजार है वह मेरे बेटे ने कहीं सोना बेंचकर मुझे खर्च के लिए दिया है और सभी लोग चले गये हैं हम दोनों रेकी के लिए रूके हैं ताकि फिर से चोरी कर सकें। लेकिन आप लोगों ने पकड लिया और इस प्रकार अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए अपने किये की बार बार माफी मांग रहे हैं साथ ही साथ उक्त दोनों अभियुक्तों से ये भी पूँछा गया कि तुम लोगों ने अपना नाम कुछ और बताया है और आधार कार्ड में कुछ और है जिस पर दोनों अभियुक्तों ने एक स्वर में बताया कि हम लोगों ने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा है ताकि कहीं रूके तो कोई पकड़ न सके असली आधार कार्ड हम लोगों का घर में है।

सम्बन्धित अभियोगः मु0अ0सं0 0474/2025 धारा 303 (2), 318 (4) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2), 336(1) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-

1. रमण जाधव पुत्र राजा जाधव पता बच्चोबाई चोपडी निवासी म0न0 03 जान्हवी पार्क पार्वती नगर थाना वटवा जिला अहमदाबाद गुजरात उम्र 42 वर्ष ।

2. प्रेम विश्वनाथ जाधव पुत्र विश्वनाथ जाधव निवासी म0न0 बी 15 झूलेलाल नई चाली के पास सेजपुर टावर नरोडा पाटिया अहमदाबाद गुजरात उम्र 22 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 06/01/2026 को, स्थान- वसुन्धरा कालोनी में रेलवे का खाली जर्जर क्वार्टर थाना सिगरा क्षेत्र

बरामदगी का विवरण- (बरामद आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रूपया)

1. 1,62,000/-रूपया नगद (पीला धातु बेंचने से प्राप्त)।

2. 9 अदद पत्ता (9X50) नाक की कील पीली धातु ।

3. 332 अदद नाक की कील पीली धातु।

4. 66 अदद कील पीली धातु का एक डिब्बी में।

5. 02 अदद फर्जी आधार कार्ड।

गिरफ्तारी/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. संजय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 पंकज पाण्डेय चौ०प्र० नगर निगम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 मनोज चौहान थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. उ0नि0 सुधीर कुमार अग्रहरी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. उ0नि0 अभय गुप्ता थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

6. उ0नि0 गौरव सिंह एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी।

7. उ0नि0 अभिषेक पाण्डेय एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी।

8. मुख्य आरक्षी संजय चौधरी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

9. मुख्य आरक्षी विनोद कुमार यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

10. आरक्षी अवनीश पाण्डेय एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी।

11. आरक्षी सचिन मिश्रा एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी।

12. आरक्षी मयंक त्रिपाठी एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी।

13. आरक्षी प्रशान्त तिवारी सर्विलांस टीम कमिश्नरेट वाराणसी।

14. आरक्षी मनीष बघेल एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी।

15. आरक्षी अखिलेश कुमार गिरी एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी।

16. आरक्षी शैलेन्द्र सिंह एसओजी टीम कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल 
पुलिस उपायुक्त 
काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)