वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा 20 देशी शराब पाउच विन्डीज लाईम तीव्र मसालेदार मात्रा 200 ml/ पाउच कुल- 4.0 लीटर के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा 20 देशी शराब पाउच विन्डीज लाईम तीव्र मसालेदार मात्रा 200 ml/ पाउच कुल- 4.0 लीटर के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा अभियुक्त गुलाब पुत्र बिस्मिल्ला पता-सी 15/385-5 लल्लापुरा थाना सिगरा कमि० वाराणसी उम्र 46 वर्ष को पितरकुण्डा तिराहा के पास ट्रांसफार्मर वाली गली के पास थाना सिगरा क्षेत्र से दिनांक 06/01/2026 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मु0अ0सं0-004/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः-दिनांक 06/01/2026 को थाना सिगरा पुलिस टीम शायं कालीन गश्त के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र करते हुए पितरकुण्डा तिराहा पर पहुँचा तो पास के ट्रांसफार्मर वाली गली के पास एक व्यक्ति लाल नीला मोरी झाप झोला लेकर खड़ा था पुलिस टीम को देखा तो अचानक भागने का प्रयास किया हम पुलिस वालों ने हिकमत अमली से भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिये पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक झोले में 20 पैकेट प्रति पैकेट 200 ML देशी विन्डीज लाईम शराब कुल 04 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से शराब को ले जाने हेतु अनुज्ञप्ति पत्र मागां गये तो दिखाने से कासिर रहा अतः अभियुक्त गुलाब उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 06.01.2026 को हिरासत पुलिस में लिया गया उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना सिगरा पर मु0अ0सं0-004/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त गुलाब उपरोक्त से नाम पता पूछते हुए, भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम गुलाब पुत्र बिस्मिल्ला पता-सी 15/385-5 लल्लापुरा थाना सिगरा कमि० वाराणसी उम्र- 46 वर्ष बता रहा है, झोले के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैं इस झोले में 20 पैकेट प्रति पैकेट 200 ML देशी विन्डीज लाईम शराब कुल 04 लीटर लेकर सराय फाटक में बेचने हेतु जा रहा था आप पुलिस वालों को देखकर डर कर भागने लगा कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
वाराणसी उम्र- 46 वर्ष । अभियुक्त गुलाब पुत्र बिस्मिल्ला पता-सी 15/385-5 लल्लापुरा थाना सिगरा कमि०
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 06/01/2025 को, स्थान- पितरकुण्डा तिराहा के पास ट्रांसफार्मर वाली गली के पास थाना सिगरा क्षेत्र से।
बरामदगी का विवरण- 20 देशी विन्डीज लाईम देशी शराब 200 ml/ पाउच (मात्रा करीब 04.00 लीटर)।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 शिवम् चौ०प्र० लल्लापुरा थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 श्याम मोहन थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 नारायण यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. कां0 अमित कुमार यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 1 नफर शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाला 1 अभियुक्त 75 पाउच विन्डीज लाइम टेट्रा 200 मि0ली0 / पाउच कुल 15 लीटर के साथ गिरफ्तार
