•   Thursday, 08 Jan, 2026
In view of the upcoming Magh Mela 2026 Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal has declared a no vehicle zone from Ma and barriers have been installed.

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आगामी माघ मेला–2026 के दृष्टिगत मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक VIP प्रोटोकॉल सहित सभी वाहनों हेतु नो-व्हीकल जोन किया गया घोषित, लगाये गये बैरियर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आगामी माघ मेला–2026 के दृष्टिगत मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक VIP प्रोटोकॉल सहित सभी वाहनों हेतु नो-व्हीकल जोन किया गया घोषित, लगाये गये बैरियर

पुलिस आयुक्त द्वारा आगामी माघ मेला–2026 के दौरान संभावित पलट-प्रवाह को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु मैदागिन से गोदौलिया चौराहा तक नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया ।

प्रमुख बिंदु :-

1. मैदागिन से गोदौलिया चौराहा तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को “नो-व्हीकल जोन” घोषित किया गया है ।

2. उक्त क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

3. प्रतिबंध में वीवीआईपी, वीआईपी, सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस एवं प्रशासनिक वाहनों को भी शामिल किया गया है ।

4. यह निर्णय विशेष रूप से माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या एवं संभावित भीड़ दबाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया गया है ।

5. नो-व्हीकल जोन में केवल पैदल आवागमन की अनुमति होगी, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से दर्शन कर सकें । स्थानीय व्यापारियों के दो पहिया वाहनों को इससे छूट रहेगी । 

6. क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग एवं निरंतर निगरानी सुनिश्चित की गई है ।

7. दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

8. यातायात पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों पर सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ।

जन-अपील :-

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा आमजन एवं श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित यातायात नियमों एवं निर्देशों का पालन करें, पैदल मार्गों का उपयोग करें तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग कर काशी में सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुगम दर्शन व्यवस्था बनाए रखने में सहभागिता करें ।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)