वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त नन्द लाल यादव को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त नन्द लाल यादव को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे "ऑपरेशन चक्रव्यूह" अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0001/2026 धारा 64/123/351 (2) बी0एन0एस0 थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्त नन्द लाल यादव पुत्र डंगर यादव निवासी ग्राम मिल्कीचक थाना रोहनियां जनपद वाराणसी को आज दिनांक-05.01.2026 को समय करीब 05.20 बजे मिल्कीचक ओवर ब्रिज थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक-04.01.2026 को वादिनी मुकदमा/प्रार्थिनी ने प्रतिवादी नन्द लाल यादव उपरोक्त द्वारा प्रार्थिनी को नशीला पदार्थ खिलाकर जबरदस्ती अवैध सम्बन्ध बनाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना रोहनिया में मु0अ0सं0-0001/2026 धारा 64/123/351(2) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 विशाल कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
नन्द लाल यादव पुत्र डंगर यादव निवासी ग्राम मिल्कीचक थाना रोहनियां जनपद वाराणसी, उम्र करीब 46 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक-05.01.2026 को समय करीब 05.20 बजे, मिल्कीचक ओवर ब्रिज थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-0001/2026 धारा 64/123/351 (2) बी0एन0एस0 थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 विशाल कुमार सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 दिनेश सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 भरत चौधरी थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 अखिलेश कुमार थाना रोहनिया कमिश्ररेट वाराणसी।
रिपोर्ट- प्रदीप पाठक..वाराणसी
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 1 नफर शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाला 1 अभियुक्त 75 पाउच विन्डीज लाइम टेट्रा 200 मि0ली0 / पाउच कुल 15 लीटर के साथ गिरफ्तार
