•   Tuesday, 09 Sep, 2025
Rohit Tripathi the dynamic police post incharge of Varanasis Bhelupur police station recovered the k

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस के तेजतर्रार चौकी प्रभारी रोहित त्रिपाठी ने मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर अपहृता/पीडिता को किया बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस के तेजतर्रार चौकी प्रभारी रोहित त्रिपाठी ने मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर अपहृता/पीडिता को किया बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं/ वारंटी/ वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मु०अ०स०- 346/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस से संबंधित अपहृता की बरामदगी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- वादिनी मुकदमा द्वारा अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक- 07.09.2025 को मु0अ0सं0-346/25 धारा- 137(2)/87 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर मुकदमा से संबंधित पीड़िता। अपहृता को दिनांक- 08/09/2025 को बरामद किया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का विवरण - विकास उर्फ राधे सोनकर पुत्र उदल सोनकर निवासी म0नंबर बी 31/168 22-10 10 कमच्छा सट्टी थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष।

बरामदगी का विवरण- पीड़िता/अपहृता उम्र करीब 14 वर्ष ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. सुधीर कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी ।

2.उ0नि0 रोहित त्रिपाठी चौकी प्रभारी अस्सी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

3.हे0का0 विनोद थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

4. का0 नीरज कुमार

थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)