जायसवाल मैरिज प्वाइंट द्वारा आयोजित बैठक हुई सकुशल सम्पन बैठक में एकजुटता पर दिया जोर


जायसवाल मैरिज प्वाइंट द्वारा आयोजित बैठक हुई सकुशल सम्पन बैठक में एकजुटता पर दिया जोर
वाराणसी:- सेनपुरा चऊरछटवा स्थित युवा समाजसेवी मनीष जायसवाल के निवास स्थान पर रविवार को एक सामाजिक गोष्ठी (बैठक) का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दास जायसवाल एवं संचालन जायसवाल मैरिज प्वाइंट के प्रभारी मुरलीधर जायसवाल ने किया गया ।
इस मौके पर अन्य स्थानों से आए समाज के लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किया।
वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दास जायसवाल ने कहा कि समाज हमेशा से एकता,मजबूती, और आवश्यकता के समय सेवा का प्रतीक रहा है।
वहीं घनश्याम दास जायसवाल ने कहा कि हमारे समाज की ताकत हमारी संसाधनों में नही बल्कि हमारी एकता ,करुणा,और साझा उद्देश्य में है।
वही समाज की बैठक में पहुंचे समाज के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले पूर्व सांसद प्रत्याशी विजय प्रकाश ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि जायसवाल समाज में एक दूसरे के दुख सुख में भाग लेंना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है तभी हमारी पहचान बनेगी । समाज के लोगों से अपील किया कि हम सब तभी मजबूत होंगे जब एकजुट होंगे।
बैठक में जौनपुर जिले से आए युवा समाजसेवी विजय जायसवाल ने कहा कि
समाज में जागरूकता ना होने के कारण समाज के ही तथाकथित कुछ लोगों द्वारा बरगलाकर समाज के लोगों को ही तोड़ने का काम किया गया है ऐसे लोगों का बहिष्कार कर समाज को आगे बढ़ाए।
जायसवाल मैरिज प्वाइंट के प्रभारी मुरलीधर जायसवाल ने विभिन्न जगहों से आए स्वजातीय बंधुओं का विशेष ध्यान रखते हुए समाज में सबसे ज्यादा होने वाली समस्याओं पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज मे निष्क्रियता आने के कारण बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे शादी होने एवं शादी विवाह होने के बाद भी समस्याओं को परिवार के लोग छेल रहे हैं , समय रहते अगर नहीं चेता गया तो निश्चित तौर आगे चलकर और समस्या बढ़ सकता है शादी विवाह सही उम्र के साथ साथ सही समय पर कर लेना ही उचित है समय , उम्र गंवाने पर निर्णय लेने के कारण ही रिश्ते अनाप-शनाप हो जाते हैं जो आगे चलकर परेशानियों का कारण बनता है वक्ताओं ने सभी स्वजातीय भाइयों से आग्रह किया कि सही उम्र एवं सही समय निर्णय लेने का कार्य करें जिससे की समस्याओं से बचा जा सके ।
बैठक में अखिलेश जायसवाल , सुजीत जायसवाल , कन्हैया लाल जायसवाल , एडवोकेट प्रकाश जायसवाल , गौरव जायसवाल जितेंद्र ,अनूप जायसवाल , अश्वनी जायसवाल , मुकेश जायसवाल , शरद जायसवाल , ज्ञानेश्वर , अमित कुमार , दुर्गा शंकर, राजेंद्र , संतोष जायसवाल , अमन जयसवाल , शिव शंकर , कृष्ण कुमार , गणेश प्रसाद, राजेश्वरी जायसवाल , सुमन जायसवाल , अंजेश , मनोज कुमार , जुगल किशोर , अजय कुमार , शैलेंद्र , शंकर जायसवाल , सतीश , सत्येंद्र , रत्नेश , ओम प्रकाश , मनीष , राजकुमार , राजू , सुभाष चंद्र , धर्मेंद्र , जयप्रकाश , भोलानाथ , सत्य प्रकाश , दीपक, छेदीलाल , विक्की , विजय , रोहित, संजय , अरुण जायसवाल इत्यादि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन महादेव प्रसाद जायसवाल ने दिया।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना चितईपुर एस आई रवि पाण्डेय, एस आई राजकुमार ने एस एस पैलेस होटल में देह व्यापार का किया पर्दाफाश, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित एसओजी-2 टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
