वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 06 जुआरी को किया गिरफ्तार मौके से कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 8400/- रु0 मालफड़ व जामा तलाशी से 1280/- रु0 नगद बरामद


वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 06 जुआरी को किया गिरफ्तार मौके से कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 8400/- रु0 मालफड़ व जामा तलाशी से 1280/- रु0 नगद बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर ग्राम करनाडांडी ताल के पास से जुआ खेल रहे कुल 06 अभियुक्तगण
01- भोला प्रसाद पुत्र बलिराम निवासी ढोलापुर थाना राजातालाब कमि० वाराणसी,
02- ब्रिजेश कुमार पुत्र सेवालाल निवासी कन्नाडांडी थाना रोहनिया कमि० वाराणसी,
03- दूधनाथ पटेल पुत्र शिवनाथ निवासी ढोलापुर थाना राजातालाब कमि० वाराणसी,
04- सुभाष पुत्र खरपत्तू निवासी ढोलापुर थाना राजातालाब कमि० वाराणसी,
05- विकास कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी करनाडांडी थाना रोहनिया कमि० वाराणसी व
06- रामराज पुत्र लालमन निवासी करनाडाडी थाना रोहनिया कमि० वाराणसी को दिनांक-06.09.2025 को समय करीब 19.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
मौके से कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 8400/- रु0 मालफड़ व 1280/- रु0 जामा तलाशी से बरामद हुए।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0260/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01- भोला प्रसाद पुत्र बलिराम निवासी ढोलापुर थाना राजातालाब कमि० वाराणसी, उम्र 36 वर्ष।
02- ब्रिजेश कुमार पुत्र सेवालाल निवासी कन्नाडांडी थाना रोहनिया कमि० वाराणसी, उम्र 20 वर्ष ।
03- दूधनाथ पटेल पुत्र शिवनाथ निवासी ढोलापुर थाना राजातालाब कमि० वाराणसी, उम्र 40 वर्ष ।
04- सुभाष पुत्र खरपत्तू निवासी ढोलापुर थाना राजातालाब कमि० वाराणसी, उम्र 55 वर्ष।
05- विकास कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी करनाडांडी थाना रोहनिया कमि० वाराणसी, उम्र 27 वर्ष।
06- रामराज पुत्र लालमन निवासी करनाडाडी थाना रोहनिया कमि० वाराणसी, उम्र 50 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 8400/- रु0 मालफड़ व 1280/- रु0 जामा तलाशी से बरामद।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
ग्राम करनाडांडी ताल के पास थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से, दिनांक-06.09.2025 को समय करीब 19.00 बजे ।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0-0260/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ०नि० धर्मेन्द्र राजपूत, उ०नि० प्रमोद कुमार गुप्ता, उ०नि० धर्मचन्द्र, उ०नि० शैलेन्द्र कुमार, हे0का0 संतोष कुमार यादव, का० शीत कुमार वर्मा, का० संदीप
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस के तेजतर्रार चौकी प्रभारी रोहित त्रिपाठी ने मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर अपहृता/पीडिता को किया बरामद

वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 06 जुआरी को किया गिरफ्तार मौके से कुल 52 अदद ताश के पत्ते, 8400/- रु0 मालफड़ व जामा तलाशी से 1280/- रु0 नगद बरामद
