वाराणसी थाना चितईपुर एस आई रवि पाण्डेय, एस आई राजकुमार ने एस एस पैलेस होटल में देह व्यापार का किया पर्दाफाश, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित एसओजी-2 टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका


वाराणसी थाना चितईपुर एस आई रवि पाण्डेय, एस आई राजकुमार ने एस एस पैलेस होटल में देह व्यापार का किया पर्दाफाश, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित एसओजी-2 टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
> पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन तथा डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में SOG-2 टीम द्वारा जनता से प्राप्त गुप्त सूचना पर थाना चितईपुर वाराणसी में एस एस पैलेस होटल में देह व्यापार के विरुद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही।
> बरामदगी में होटल के अंदर से देह व्यापार में लिप्त 09 महिलाएं, 02 पुरुष ग्राहक, 05 पुरुष होटल मैनेजर व स्टाफ, 01 भवन स्वामी मौके पर मिले तथा यूज्ड, अनयुज्ड कंडोम, गर्भ निरोधक दवाई, जामा तलाशी से 81500/- रूपये नगद व क्यू) आरा कोड आदि मिला है।
> अभियुक्तगण का विवरण:-
1. नितिन केसरवानी पुत्र स्वर श्री कृष्णदेव निवासी नेवादा जनपद
कौशाम्बी हाल पता शुभव बिहार विलासपुर छत्तीसगढ़ उम्र 21 वर्षी 2. अंकित चौहान पुत्र स्व० नारायण निवासी ग्राम भरोता थाना कोतवाली जनपद मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष।
3. दिनेश चौहान पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम सैयदराजा खास थाना सैयदराजा जनपद चंदौली उम्र 27 वर्ष।
4. सिद्धार्थ सिंह पुत्र स्वछ विमल कुमारसिंह निवासी भक्ति नगर पाण्डेयपुर थाना कैण्ट उम्र 32 वर्ष।
5. दीपक कुमार पुत्र स्वा) राम जियानव ग्राम बहोरीपुर बाना रूदौली जनपद फैजाबाद उम्र 28 वर्ष।
6. रोहित कुमार पुत्र सरजू पटेल निवासी सुष्ठवलपुर थाना सुहवलपुर जनपद गाजीपुर उम्र 29 वर्ष।
7. रामआशीष कुमार पुत्र स्वरः गोवर्धन पासवान निवासी ग्राम बरसौना थाना फतेहपुर जनपद गया बिहार।
8. राकेश कुमार मिश्रा पुत्र स्था० शिवशंकर मिश्रा इन्दिरा नगर चितईपुर उम्र 56 वर्ष
9. अभिषेक सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह निवासी बलिया कला, शिकारगंज चकिया जिला चंदौली 10. 09 महिलाएं
> कार्रवाई के दौरान CCTV फुटेज संग्रह, मोबाइल डेटा एनालिसिस एवं फॉरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है।
> SOG-2 टीम की प्रभावी कार्यवाहियों से प्रभावित होकर जनता द्वारा क्षेत्र में हो रहे गलत कार्यों की सूचना दी जा रही है, आज की कार्यवाही भी जनता के माध्यम से प्राप्त गुप्त सूचना आधार पर की गई।
आज दिनांक 08.09.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम द्वारा जनता से प्राप्म गुप्त सूचना के आधार पर थाना चितईपुर क्षेत्र स्थित एस. एस. पैलेस होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई इस प्रभावी कार्यवाही में होटल के अंदर से देह व्यापार में लिप्त कुल 14 महिलाएं, 02 पुरुष ग्राहक, होटल मैनेजर एवं स्टाफ के 05 सदस्य तथा ।। भवन स्वामी भीके से पकड़े गए।
तलाशी के दौरान होटल परिसर से प्रयुक्त व अप्रयुक्त कंडोम, गर्भ निरोधक दवाइयाँ, 81,500- उपये नकद, क्यूआर फोड तथा अन्य आपतिजनक सामग्री बरामद की गई।
पकड़े गए अभियुक्तों में कौशाम्बी, मिर्जापुर, चंदौली, फैजाबाद, गाजीपुर, बिहार एवं वाराणसी जनपदों के निवासी शामिल है. जिनकी पहचान कर विस्तृत विवरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित किए गए, मोबाइल डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है तथा फरिसिक साक्ष्यों को भी संरक्षित किया गया है। उल्लेखनीय है कि एसओजी-2 टीम की लगातार प्रभावी कार्यवाहियों से प्रभावित होकर आमजन क्षेत्र में हो रहे अवैध व आपराधिक गतिविधियों की सूचनाएँ पुलिस को उपलब्ध करा रहे हैं, और आज की यह सफलता भी जनता द्वारा दी गई गुम सूचना पर आधारित रही।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी थाना चितईपुर एस आई रवि पाण्डेय, एस आई राजकुमार ने एस एस पैलेस होटल में देह व्यापार का किया पर्दाफाश, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित एसओजी-2 टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
