•   Tuesday, 11 Nov, 2025
The country needs a full time responsible government not a part time Prime Minister. Blast near Red Fort; Prime Minister busy with ceremony in Bhutan: Sa

देश को पार्ट टाइम प्रधानमंत्री नहीं, फुल टाइम जिम्मेदार सरकार चाहिए, लाल किले के पास धमाका, प्रधानमंत्री भूटान में समारोह में व्यस्त: संजय सिंह

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

देश को पार्ट टाइम प्रधानमंत्री नहीं, फुल टाइम जिम्मेदार सरकार चाहिए, लाल किले के पास धमाका, प्रधानमंत्री भूटान में समारोह में व्यस्त: संजय सिंह


लखनऊ/अयोध्या:- दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में आतंकी हमले में घायल लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस हमले में नौ लोगों की जान चली गई। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद और निंदनीय है कि देश की राजधानी में लाल किले के पास ऐसा आतंकी हमला हुआ, जबकि प्रधानमंत्री जी भूटान के राजा के जन्मदिन समारोह में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, “यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है कि जब लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ, तब प्रधानमंत्री देश की सुरक्षा छोड़कर भूटान में भाषण दे रहे थे।”

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री से अपील की कि उन्हें अपनी विदेश यात्रा तत्काल स्थगित कर देश की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी, आपने 2019 में कहा था कि भारत पर कोई आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा, फिर आज क्या कदम उठाएंगे? क्या पाकिस्तान से फिर शिकायत करेंगे या मुंहतोड़ जवाब देंगे?”

संजय सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर फरीदाबाद में पकड़े गए सैकड़ों किलो विस्फोटक और हथियारों के बाद भी सरकार ने क्या कार्रवाई की? उन्होंने कहा कि लाल किले पर हुआ यह हमला सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी नाकामी है। “देश को पार्ट टाइम प्रधानमंत्री और पार्ट टाइम गृह मंत्री नहीं, एक जिम्मेदार सरकार चाहिए जो देश की सुरक्षा और जनता के जीवन को प्राथमिकता दे।

संजय सिंह ने इस आतंकी घटना में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को ऐसी सजा दे जिससे आने वाली पीढ़ियां इसे याद रखें।

संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी 12 नवंबर से सरयू से संगम तक (अयोध्या से प्रयागराज) “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” के नाम से एक पदयात्रा प्रारंभ कर रही है। इस यात्रा में उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता — दिल्ली के विधायक और प्रदेश प्रभारी अनिल झा, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल जी, और संजीव जी — भी शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि 13 दिन तक चलने वाली यह पदयात्रा अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए प्रयागराज को जाएगी और इस पदयात्रा में लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा बेरोजगारी, किसान संकट और सामाजिक अन्याय जैसे मुद्दों को लेकर होगी। “उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा बेरोजगार प्रदेश बन चुका है। यहां नौजवान, किसान, बुनकर, कुटीर उद्योग से जुड़े लोग, शिक्षामित्र, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री — सभी वर्ग पीड़ा में हैं।

संजय सिंह ने कहा कि सरकार धर्म और जाति के नाम पर लोगों को भटकाने में लगी है, जबकि असली मुद्दे — रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक न्याय — पीछे छूट गए हैं। “बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में हर व्यक्ति को न्याय का अधिकार है, लेकिन आज पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

आप सांसद ने उदाहरण देते हुए कहा कि “लखनऊ के काकोरी में दलित बुजुर्ग को पेशाब पिलाई जाती है, कथावाचक का सिर मुंडवा दिया जाता है, सीआरपीएफ जवान को सिर्फ इसलिए घोड़ी पर नहीं चढ़ने दिया जाता क्योंकि वह दलित है — यह सब उत्तर प्रदेश में हो रहा है।”

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की हालत खराब है, मिड डे मील में नमक-रोटी मिल रही है, अस्पतालों में मोमबत्ती की रोशनी में ऑपरेशन हो रहे हैं, और एंबुलेंस की व्यवस्था नाममात्र की है। सरकार को मुद्दों पर बात करनी चाहिए, न कि दिखावे पर।

प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने SIR योजना को “बहुत बड़ा चुनावी घोटाला” बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले ही 80 लाख वोट काटे जा चुके हैं और अब उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ वोट काटे जाने की साजिश चल रही है। संजय सिंह ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के वोट को टारगेट कर विपक्षी वोटरों को हटाने का काम किया जा रहा है,”  उन्होंने उदाहरण दिया कि “महोबा के एक घर में 4271 वोट दर्ज थे,” जो इस फर्जीवाड़े का प्रमाण है।

अंत में संजय सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा उन बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों और हर उस व्यक्ति की आवाज है जिसे न्याय नहीं मिला। हम सरयू से संगम तक संकल्प लेकर चलेंगे — रोजगार भी चाहिए और सामाजिक न्याय भी।”

उक्त प्रेस वार्ता में पार्टी के दिल्ली से विधायक अनिल झा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह , अवध प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल . अयोध्या जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अजमी अलवी.. लखनऊ
Comment As:

Comment (0)