वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमे में वांछित 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, चोरी का माल (विभिन्न प्रकार की दवाएं) व कुल 8,000/- रु0 नगद बरामद
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमे में वांछित 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, चोरी का माल (विभिन्न प्रकार की दवाएं) व कुल 8,000/- रु0 नगद बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की की रोकथाम तथा चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में, थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0540/2025 धारा 305 (ए) बी0एन0एस० व बढ़ोत्तरी धारा 317 (2) बी0एन0एस० थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित 02 नफ़र वांछित/नामजद अभियुक्तगण 01- अमन यादव पुत्र रवि शंकर यादव निवासी हिरामनपुर थाना सारनाथ कमि० वाराणसी व 02-अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र अशोक विश्वकर्मा निवासी हिरामनपुर थाना सारनाथ कमि० वाराणसी को आज दिनांक-11.11.2025 को समय रात्रि करीब 01.30 बजे आशापुर ओवर ब्रिज के नीचे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से व उनकी निशानदेही पर चोरी गया कुल 8,000/- रु0 नगद व विभिन्न प्रकार की दवाओं को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के संबंध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 10.11.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने प्रतिवादीगण अमन यादव व अभिषेक विश्वकर्मा द्वारा वादी की दवा की दुकान से कुछ दवाएं व 9500/- रुपये नगद चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में मु0अ0सं0-0540/2025 धारा 305 (ए) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 अमरजीत कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त अमन यादव ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं राजेश कुमार जिन्दल के यहां कई वर्षों से काम कर रहा था। दिनांक-10.11.2025 को मैंने उनकी दुकान से अपने दोस्त अभिषेक विश्वकर्मा की मदद से जिन्दल फार्मा आशापुर से यह दवा व पैसे चुराए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01. अमन यादव पुत्र रवि शंकर यादव निवासी हिरामनपुर थाना सारनाथ कमि० वाराणसी, उम्र करीब 22 वर्ष ।
02. अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र अशोक विश्वकर्मा निवासी हिरामनपुर थाना सारनाथ कमि० वाराणसी, उम्र करीब 22 वर्ष।
रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
देश को पार्ट टाइम प्रधानमंत्री नहीं, फुल टाइम जिम्मेदार सरकार चाहिए, लाल किले के पास धमाका, प्रधानमंत्री भूटान में समारोह में व्यस्त: संजय सिंह
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमे में वांछित 2 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, चोरी का माल (विभिन्न प्रकार की दवाएं) व कुल 8,000/- रु0 नगद बरामद
