•   Friday, 09 Jan, 2026
Two accused arrested with 18 litres of illicit English liquor by Varanasi police station Lanka.

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट/अपहरण/सट्टेबाजी/जुआं की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत सघन चेकिंग अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-013/2026 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना लंका कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. योगेश्वर कुमार गुप्ता पुत्र शिवनारायण शाह निवासी ग्राम सिकरिया थाना काराकाट जिला रोहतास बिहार उम्र 37 वर्ष व 2. रवि कुमार पुत्र रामदेव निवासी ग्राम सिकरिया थाना काराकाट जिला रोहतास बिहार उम्र 20 वर्ष को विश्वसुंदरी पुल के सर्विस लेन अण्डरपास से दिनांक 06.01.2026 समय करीब 22.35 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1. योगेश्वर कुमार गुप्ता पुत्र शिवनारायण शाह निवासी ग्राम सिकरिया थाना काराकाट जिला रोहतास बिहार उम्र 37 वर्ष ।

2. रवि कुमार पुत्र रामदेव निवासी ग्राम सिकरिया थाना काराकाट जिला रोहतास बिहार उम्र 20 वर्ष ।

अभियुक्त का पूछताछ विवरणः- अभियुक्तगण द्वारा संयुक्त रुप से बताया जा रहा है कि हम लोग अवैध शराब बिहार बेचने के लिए लेकर जा रहे थे कि तभी आप लोग आ गए। आप को देखकर हम लोगो द्वारा भागने का प्रयास किया गया कि आप लोग पकड़ लिए।

बरामदगी का विवरण- 24 अदद अवैध अंग्रेजी शराब की बोतल प्रति बोतल 750 ml, कुल 18 लीटर

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः स्थान विश्वसुंदरी पुल के सर्विस लेन अण्डरपास, दिनांक- 06.01.2026 समय करीब 22.35 बजे ।

अभियोग विवरण- मु0अ0सं0-0013/2026, धारा- 60, 72 आबकारी अधिनियम थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1. राजकुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका कमि०-वाराणसी

2. उ0नि0 गौरव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रमना कमि० वाराणसी

3. उ0नि0 राहुल जायसवाल, थाना लंका कमि० वाराणसी

4. हे0का महेन्द्र पाल, थाना लंका कमि० वाराणसी

5. हे0का0 दीपक सिंह, थाना लंका कमि० वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी...वाराणसी
Comment As:

Comment (0)