•   Friday, 16 Jan, 2026
Two accused of theft arrested by Sigra police station Varanasi with stolen goods.

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 2 अभियुक्तगण चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 2 अभियुक्तगण चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-018/2026 धारा 303 (2) बीएनएस बढोत्तरी धारा 317 (2) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. राहुल कुमार पुत्र मुरारी लाल पता ग्रा० शहंसाहपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र 23 वर्ष, 2. दीपक रावत उर्फ मंगल पुत्र विनोद रावत निवासी शिवपुरवां गांधी चबुतरा नगर निगम, सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 22 वर्ष को दिनांक 15.01.2026 को, अमूल डेयरी मोड़ के आगे रेलवे फाटक के सामने वाले मैदान के पास सिगरा वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- आवेदक द्वारा थाना सिगरा पर लिखित सूचना दिया गया कि वे Reliance Jio Banaras Trade Centre कचहरी के पास काम करते हैं दिनांक 12/01/2026 को रात्रि करीब 10.00 बजे के आस-पास अपनी Scooty Jupiter रंग सफेद बिना नम्बर प्लेट से नेहरु मार्केट थाना सिगरा के पास पहुँचे और खड़ी करके किसी काम से एक दुकान पर गये दुकान से जब वापस आये तो देखे कि स्कूटी वहां नहीं थी आस -पास खोजे लेकिन कुछ पता नहीं चला स्कूटी के डिग्गी के अन्दर एक लैपटाप HP कम्पनी का था जिसका मॉडल न0 440 G5 Serial No-5CD84177X3 व रंग लाइट gray कलर व एक मोबाइल मोटोरोला कम्पनी IMEI No-353509219585430 व IMEI No-2-353509219585448 व रंग ग्रीन कलर का था। जिस को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मु0अ0सं0-018/2026 धारा 303(2) बीएनएस बढोत्तरी धारा 317 (2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत है।

पूछताछ अभियुक्तः- गिरफ्तारशुदा उपरोक्त अभियुक्तगण से सामूहिक व अलग- अलग पूछताछ किया गया तो अपना - अपना नाम व पता उपरोक्त बताते हुए बता रहे हैं कि यह स्कूटी हम लोगों ने 2-3 दिन पहले नेहरू मार्केट थाना सिगरा के पास से चुराया था जिसमें एक लैपटाप कंपनी एच.पी. माडल नं0- 440G5 Serial No. 5CD84177X3, 01 चार्जर व एक मोबाइल फोन कंपनी मोटोरोला जिसका IMEI NO. 353509219585430/353509219585448 था जिसे आज बेचने की फिराक में जा रहे थें कि आप लोगों पकड़ लिया।

सम्बन्धित अभियोगः मु0अ0सं0- 018/2026 धारा 303 (2) बीएनएस बढोत्तरी धारा 317 (2) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-

1. राहुल कुमार पुत्र मुरारी लाल पता ग्रा० शहंसाहपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र 23 वर्ष।

2. दीपक रावत उर्फ मंगल पुत्र विनोद रावत निवासी शिवपुरवां गांधी चबुतरा नगर निगम, सिगरा जनपद वाराणसी उम्र- 22 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय स्थान- दिनांक 15/01/2026 को, स्थान- अमूल डेयरी मोड़ के आगे रेलवे फाटक के सामने वाले मैदान के पास सिगरा वाराणसी के पास से।

बरामदगी का विवरण-

1. एक स्कूटी TVS JUPITOR रंग सफेद ।

2. एक लैपटाप कंपनी एच.पी मय चार्जर।

3. एक मोबाइल कंपनी मोटोरोला रंग हरा।

आपराधिक इतिहासः -

अभियुक्त राहुल कुमार उपरोक्त

क्र.स.

मु०अ०स०

धारा

0366/2020

379/411 भा०द०वि०

रोहनिया / वाराणसी

2.

0439/2020

41/411/414 भा०द०वि०

0440/2020

3/25 आयुध अधि०

0082/2023

380/411 भा०द०वि०

0181/2024

8/20 एनडीपीएस एक्ट

0118/2025

60 आबकारी अधि०

0173/2025

303(2)/317(2) बीएनएस

0018/2026

303(2)/317(2) बीएनएस

थाना / जनपद

1.

रोहनिया/ वाराणसी

3.

रोहनिया / वाराणसी

4.

जंसा/ वाराणसी

5.

लोहता / वाराणसी

6.

लोहता / वाराणसी

7.

राजातालाब / वाराणसी

8.

सिगरा / वाराणसी

अभियुक्त दीपक रावत उर्फ मंगल उपरोक्त

क्र.सं.

मु०अ०सं०

धारा

0086/2021

379/411/420 भा०द०वि०

थाना/ जनपद

1.

0081/2022

392/411 भा०द०वि०

सिगरा/वाराणसी

2.

4.

0085/2022

41/411/420 भा०द०वि०

भेलूपुर/ वाराणसी

3.

0333/2023

8/22 एनडीपीएस एक्ट

भेलूपुर/ वाराणसी

5.

0092/2024

379/411 भा०द०वि०

भेलूपुर / वाराणसी

सिगरा / वाराणसी

6.

0507/2025

8/20 एनडीपीएस एक्ट

भेलूपुर / वाराणसी

7.

0018/2026

303(2)/317(2) बीएनएस

सिगरा / वाराणसी

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. संजय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 शिवाकर मिश्रा चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 विकास कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 गौरव द्विवेदी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 मृत्युंजय सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अशोक पाण्डेय.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)