वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के मामले में वाँछित 2 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के मामले में वाँछित 2 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 005/2026 धारा 191(2), 126(2), 131, 115(2), 352, 351(2), 105 बीएनएस थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्तगण 01- राजा सोनकर पुत्र स्व० हुबलाल सोनकर 02- प्रमोद सोनकर पुत्र स्व० हुबलाल सोनकर निवासीगण एस 8/323 ए खजुरी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी को आज दिनांक- 07.01.2026 समय करीब 12.45 बजे बघवा नाला वरुणा नदी के पास थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 05.01.2026 को वादी मुकदमा/प्रार्थी दशमी पटेल S/O स्व० चन्दु पटेल निवसी S8/314-डी खजुरी पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी ने अभियुक्तगण द्वारा ठेला गाड़ी लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर देना तथा वादी द्वारा ठेला हटाने हेतु कहने पर गाली गलौज करना, एक राय होकर वादी को लात मुक्का से मारना पीटना व बीच बचाव करने पर वादी कि पत्नी शलोनी पटेल को मार पीट कर घायल कर देना, जान से मारने की धमकी देना व ईट पत्थर चलाने के सम्बन्ध में जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया, जिसके के आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ०नि० अनिल कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1-राजा सोनकर पुत्र स्व० हुबलाल सोनकर निवासी- एस 8/323-ए खजुरी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष ।
2- प्रमोद सोनकर पुत्र स्व० हुबलाल सोनकर निवासी एस 8/323-ए खजुरी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 31 वर्ष ।
गिरफ्तारी दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक 07.01.2026 को समय करीब 12.45 बजे, बघवा नाला वरुणा नदी के पास थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी से।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-005/2026 धारा 191(2), 126(2), 131, 115(2), 352, 351(2), 105 बीएनएस थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2- उ0नि0 प्रवीण साचान थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3- उ0नि0 करुणाशील थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4- का0 ओमप्रकाश सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- विश्वजीत जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 1 नफर शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाला 1 अभियुक्त 75 पाउच विन्डीज लाइम टेट्रा 200 मि0ली0 / पाउच कुल 15 लीटर के साथ गिरफ्तार
