वाराणसी थाना चितईपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 4 अभियुक्तगण गिरफ्तार ताश के 52 पत्ते व र 2610/- बरामद
वाराणसी थाना चितईपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले 4 अभियुक्तगण गिरफ्तार ताश के 52 पत्ते व र 2610/- बरामद
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना चितईपुर के कुशल नेतृत्व में थाना चितईपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनी पुरम कॉलोनी, लेन नं-1, खाली मैदान में दबिश दी गई, जहाँ कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों के माध्यम से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाए गए। मौके से कुल 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना चितईपुर पर मु0अ0सं0- 05/2026, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 05.01.2026 को मुखबिर खास ने सूचना दिया कि अंजनी पुरम कॉलोनी, लेन नं-01 खाली मैदान में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों के माध्यम से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना पर विश्वास कर के थाना चितईपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँच कर मौके से जुआ खेल रहे कुल 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना चितईपुर पर मु0अ0सं0-05/2026, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. विक्की पटेल पुत्र रामसुन्दर पटेल निवासी कर्माजीतपुर सुंदरपुर चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र- 19 वर्ष ।
2. राजकुमार पाल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी आदित्य नगर चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र - 52 वर्ष ।
3. विकास कुमार पटेल पुत्र श्याम नारायण निवासी- कर्माजीतपुर सुंदरपुर चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र-34 वर्ष ।
4. जितेन्द्र पटेल पुत्र प्रेम चन्द्र पटेल निवासी- कर्माजीतपुर सुंदरपुर चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी उम्र- 30 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांकः 05/01/2026 को, स्थान- अंजनी पुरम कॉलोनी, लेन नं-1, खाली मैदान में थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामदगी का विवरण:-
1. ताश के 52 पत्ते
2. जुआ की धनराशि ₹2610/-
पंजीकृत मुकदमाः- मु0अ0सं0- 05/2026, धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
1. प्र०नि० राकेश कुमार गौतम थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 रवि पाण्डेय थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 राकेश सिंह थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 राजय भारतीय थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 कमलेश सिंह थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 सुभाष पटेल थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 1 नफर शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाला 1 अभियुक्त 75 पाउच विन्डीज लाइम टेट्रा 200 मि0ली0 / पाउच कुल 15 लीटर के साथ गिरफ्तार
